
तालाब में मिला युवक का शव : सुसाइड नोट पर लिखा था- मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना, बाकी शब्द पानी में धुल गए
भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के मोतिया तालाब से रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गोताखोरों की मदद से जब युवक के शव को निकाला गया तो, मृतक के पास कागज का एक टुकड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट पर लिखी सिर्फ दो लाइनें ही समझ आ रही हैं जिसमें लिखा था- मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना। इसके अलावा बाकी शब्द पानी में धुल गए। हालांकि, किसी ने भी युवक को पानी में कूदते नहीं देखा। बहरहाल, पुलिस को खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है, जांच शुरु कर दी गई है।
सुसाइड नोट मिला में सिर्फ ये लिखा बचा- 'मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना'
शव को पानी से निकालने वाले गोताखोर आसिफ के मुताबिक, रविवार सुबह मोतिया तालाब से एक शव बाहर निकाला। इसकी सूचना शाहजहांनाबाद पुलिस को दे दी गई है। मौके पर एएसआई गणेश लाल भी टीम के साथ आ गए थे। मृतक की तलाशी लेने पर एक कागज का एक टुकड़ा मिला। इस पर लिखा था- मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना। नोट पर एक नंबर भी लिखा हुआ था। उस नंबर पर संपर्क करने के बाद मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है।
बड़ी संख्या में जुट गई भीड़
सुसाइड नोट पर लिखे नंबर से प्राप्त जानकारी से पुलिस को पता लगा कि, मृतक टीला जमालपुरा के इंद्रा नगर में रहता है, जिसका नाम राजेश कुमार है, जो ऑटो चालक है।पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, उन्हें भी राजेश के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि, लॉकडाउन के कारण वह मानसिक तनाव में था। पुलिस इस पहलू की भी जांच में जुटी है।
Published on:
13 Sept 2020 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
