5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के समय सोनम गुप्ता हो गई थीं बेवफा…और ट्रम्प ने पूछा था ये सवाल

नोटबंदी की पहली सालगिरह पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही रोचक किस्से और वायरल फनी जोक्स की छोटी सी लिस्ट...

3 min read
Google source verification
Note Bandi, Sonam Gupta Bewafa Hai, Trump, Demonotisation Anniversary

Note Bandi, Sonam Gupta Bewafa Hai, Trump, Demonotisation Anniversary

भोपाल। हराजधानी भोपाल समेत मप्र और पूरे देश में नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 के नोटों पर सोनम गुप्ता की कहानी तो आप भूल गए होंगे। पर हमको आज याद दिला रहे हैं नोटबंदी के हंसते-गुदगुदाते वो पल भी जिनमें पूरा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले राजधानी के लोग दिन-रात व्यस्त रहते अपने दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों को गुदगुदाते हंसाते रहे। न केवल सोनम गुप्ता नोटबंदी का हिस्सा बनीं बल्कि ऐसे FUNNY JOKES भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए कि हंसते-हंसते लोगों के पेट में बल पड़ गए। हंसने-खिलखिलाने का मन है तो जरूर पढ़ें ये खबर...

* बीते साल की शुरुआत में सबसे पहले एक 10 रुपये का नोट इंटरनेट पर नजर आया था।
* 10 रुपए के इस नोट पर लिखा था 'सोनम गुप्ता बेवफा है'।
* पहली बार में यह मामला प्यार में ठुकराए किसी आशिक के टूटे दिल की दास्तान सा लगा।
* लेकिन जब रघुराम राजन ने आरबीआई गवर्नर का पद छोडऩे का फैसला किया, तब पहली बार सोनम गुप्ता बड़ी चर्चित हुईं।
* सोशल मीडिया पर इस नोट को यह कहते हुए बढ़ाया गया कि दरअसल राजन इसी वजह से पद छोड़ कर जा रहे हैं।
* बाद में नोटबंदी के ऐलान के सप्ताह भर बाद एक बार फिर सोनम गुप्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
* अबकी बार १० के नोट पर नहीं बल्कि नए नवेले २००० के नोट पर यह इतराती नजर आईं।
* २००० के इस नोट पर भी लिखा था 'सोनम गुप्ता बेवफा है'।
* इस बार ये कमाल किया था फोटोशॉप आर्टिस्ट ने।
* 10 रुपए के सिक्के से लेकर मंगल ग्रह की तस्वीरों तक में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिख डाला।
* और यह ऐसा समय था जब डोनाल्ड ट्रंप से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक पूछने लगे कि सोनम गुप्ता कौन है?

तब ये थ्योरी बनी थी इस सवाल का जवाब

* सोशल मीडिया में एक नई थ्योरी चली।
* 'सोनम गुप्ता बेवफा है' को नोटबंदी का कोडवर्ड बताया गया।
* सोनम: संपत्ति (बड़े नोट)
* गुप्ता: काला धन
* बेवफा है: रद्द होने वाला है

इन FUNNY JOKES से पूरा दिन हंसता था भोपाल

* लड़की की शादी तय हो गई है.. पर दहेज में लड़के वाले

5 बैंक अकाउंट जीरो (0) बैलेंस वाले मांग रहे हैं।

* गांधारी और कुंती बात कर रहे थे

गांधारी - मैंने अपने 100 पुत्रों को बैंक भेजा, वहां से वो 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 लाख रुपये बदलवा आए।

कुंती- ये तो कुछ भी नहीं, मेरे पांडव द्रोपदी से शादी का कार्ड दिखाकर 2.50 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से 12.50 लाख ले आए।

* आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटों की गिनति चल रही है!

* रामराज्य जैसा अनुभव है,
जेल खोल दो कोई भागने को तैयार नहीं,
तिजोरी खोल दो कोई लूटने को तैयार नहीं,

* मोदी से समस्त महिलाएं नाराज,
अपने पतियों के सामने उजागर करना पड़ेगा काला धन....

* मोदी जी ने 500 और 1000 के नोट क्या बन्द किया ?
हर कोई Whats app पर मुझे ऐसे बता रहा है!
.
.
.
.
जैसे मेरे ही पास जनता का सारा काला धन है,
हद है यार!

* संता, बंता से : यहां से बैंक कितनी दूर है?

बंता: 1 किलोमीटर

संता : रास्ता किधर से है?

बंता : बस मेरे पीछे खड़े हो जा!


* बैंक कर्मचारी (ग्राहक को)- अब पैसे बदलने से पहले स्याही लगानी पड़ेगी...

ग्राहक- साहब, आप चाहे गर्म-गर्म चिमटा लगा दो, पर मेरे पैसे बदल दो...

* मोदी देश के ऐसे पहले पीएम बने, जिनके कार्यकाल में आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा

शादी के कार्ड से भी पैसे निकाल सकते हैं।

* कल से बैंक में वो भी लाखों रूपये लेकर लाइन में खड़े मिलेंगे जो कहते थे...."यार मेरे पास ज़हर खाने के लिये भी पैसा नहीं हैं!"

* ब्रेकिंग न्यूज
अभी अभी खबर आई है की "अन्ना हजारे" ने अपना नाम बदल के
"अन्ना दोहजारे" कर लिया है!

* मजा तो तब आएगा,
जब सुबह मोदी जी बोले कि कल रात ज्यादा हो गई थी माफकर दो मित्रों!

* लड़का- I Love U
लड़की- I Love U Too
लड़का- मेरे पास जियो की सिम है
लड़की- तो क्या करूं, वो तो मेरे पास भी है
लड़का- मेरे पास iphone7 है
लड़की- मेरे पास भी है iphone7
लड़का- मेरे पास 500 के छुट्टे है
लड़की- I Love you Too जानू!


* कल सुबह सभी विवाहित पुरुषों को पता चल जाएगा कि उनकी पत्नी के पास कितना काला धन है!

होड़ मची हुई है सब के सब मैसेज पर मैसेज भेजने में लगे हैं....