
भोपाल. भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक बड़ी ड्रग्स तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने मुंबई की देवर-भाभी गैंग की ड्रग्स तस्कर गैंग को पकड़ा है जिनके पास से 10 किलो चरस जब्त की गई है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। गैंग की सरगना मुंबई की रहने वाली एक महिला है जो अपने देवर व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नशे के कारोबार को चलाती थी। पुलिस को शक है कि देवर-भाभी की ड्रग तस्कर गैंग का बॉलीवुड से भी कनेक्शन सामने आ सकते हैं जिसके कारण गिरफ्त में आए गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
5 करोड़ की चरस के साथ पकड़ाई मुंबई की देवर-भाभी गैंग
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई की देवर-भाभी ड्रग तस्कर गैंग के बारे में सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने जिंसी इलाके में घेराबंदी कर एक ऑटो को रोका जिसमें एक महिला व एक व्यक्ति सवार था। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम शाहिद निवासी मुंबई व महिला ने अपनी पहचान जुलेखा निवासी डीएन नगर अंधेरी वेस्ट मुंबई बताई। दोनों आपस में देवर-भाभी हैं। पुलिस ने जब शाहिद के बैग की तलाशी ली तो उसमें से चरस के पैकेट बरामद हुए। जुलेखा के कंधे पर चंगे बैग से भी 1 किलो 40 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चरस की दलाली करने वाले बबलू उर्फ शाहिद और वीर बहादुर गिरी को भी पकड़ा है इनके पास से भी चरस बरामद हुई हैं।
मुंबई की ट्रेन पकड़ने जा रहे थे देवर-भाभी
पुलिस ने बताया कि आरोपी देवर-भाभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। लेकिन वो स्टेशन पहुंच पाते इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को धरदबोचा। बताया जा रहा है कि देवर-भाभी की ड्रग्स तस्कर गैंग महंगी और VIP पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं जिसके कारण इनके बॉलीवुड से भी कनेक्शन होने की संभावना है जिसे लेकर पूछताछ जारी है। आशंका ये भी है कि अफगानिस्तान से नेपाल के रास्ते चरस को भारत में लाया जा रहा है।
Published on:
14 Jul 2022 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
