28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

और पास आया भोपाल, कम हो जाएगी 7 किमी की दूरी, यह है नई सड़क का रूट

Distance from airport to Bhopal will be reduced by 7 km संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की इस बहुप्रतीक्षित सड़क का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल लोकार्पण करेंगे

2 min read
Google source verification
lalghati.png

नई रोड से एयरपोर्ट से भोपाल की दूरी कम हो जाएगी

एमपी की राजधानी इतनी तेजी से फैल रही है कि कुछ क्षेत्रों से तो कई किमी का फासला हो गया है। इनमें महानगर भोपाल का एयरपोर्ट भी शामिल है। इन इलाकों की दूरी घटाने के लिए नए मार्ग बनाए जा रहे हैं। ऐसी ही एक नई रोड से एयरपोर्ट से भोपाल की दूरी कम हो जाएगी।

संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की इस बहुप्रतीक्षित सड़क का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल लोकार्पण करेंगे। नई सड़क के लोकार्पण के साथ ही एयरपोर्ट से राजधानी की दूरी 7 किमी कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें—Breaking - पचौरी के बाद नकुलनाथ भी बीजेपी में! सबनानी बोले- छिंदवाड़ा से जल्द आएगी अच्छी खबर

संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की सड़क आधिकारिक रूप से चालू हो जाने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। संजीव नगर, करोंद से लालघाटी जाने वालों को अब सात किमी लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। यात्री अब संजीव नगर से होते हुए सीधे लालघाटी व एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

लंबे समय से इस सड़क निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहा था लेकिन मिलिट्री एरिया में होने से इसमें कई बाधाएं थीं। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से विभिन्न स्वीकृतियां मिलने के बाद इस सड़क का निर्माण का काम पूरा हो सका।

यह भी पढ़ें—Breaking - कांग्रेस में बड़ी टूट, नकुलनाथ के ट्वीट से मची हलचल, भोपाल पहुंचे कमलनाथ के 7 खासमखास

इस मार्ग के निर्माण से अयोध्या बायपास, भानपुर, लांबाखेड़ा, करोंद क्षेत्र की द्वारका धाम, नयापुरा गांव, मेपल ट्री, बडवई, पलासी आदि 100 से अधिक कॉलोनी में निवासरत आबादी को लालघाटी एवं पुराने शहर से जुड़ने का सीधा फायदा होगा। नए और पुराने शहर के लोग एयरपोर्ट जाने में इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सकेंगे।

गौरतलब है कि यह मार्ग मिलिट्री एरिया से होते हुए निकलता है। इसमें निर्माण कार्य की अनुमति के लिये रक्षा मंत्रालय से राज्य सरकार को भू-अर्जन करना पड़ा। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से विभिन्न स्वीकृतियाँ प्राप्त करने के पश्चात राज्य शासन द्वारा उक्त भूमि का भू-अर्जन किया गया।

यह भी पढ़ें—Breaking - सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस से खड़े होंगे केपी यादव! टिकट कटने के बाद दिया बड़ा बयान

इसके बाद रोड बनाने का काम प्रारंभ किया जा सका। अब यह सड़क आवागमन के लिये पूरी तरह से तैयार हो गई है।