
नई रोड से एयरपोर्ट से भोपाल की दूरी कम हो जाएगी
एमपी की राजधानी इतनी तेजी से फैल रही है कि कुछ क्षेत्रों से तो कई किमी का फासला हो गया है। इनमें महानगर भोपाल का एयरपोर्ट भी शामिल है। इन इलाकों की दूरी घटाने के लिए नए मार्ग बनाए जा रहे हैं। ऐसी ही एक नई रोड से एयरपोर्ट से भोपाल की दूरी कम हो जाएगी।
संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की इस बहुप्रतीक्षित सड़क का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल लोकार्पण करेंगे। नई सड़क के लोकार्पण के साथ ही एयरपोर्ट से राजधानी की दूरी 7 किमी कम हो जाएगी।
संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की सड़क आधिकारिक रूप से चालू हो जाने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। संजीव नगर, करोंद से लालघाटी जाने वालों को अब सात किमी लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। यात्री अब संजीव नगर से होते हुए सीधे लालघाटी व एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।
लंबे समय से इस सड़क निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहा था लेकिन मिलिट्री एरिया में होने से इसमें कई बाधाएं थीं। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से विभिन्न स्वीकृतियां मिलने के बाद इस सड़क का निर्माण का काम पूरा हो सका।
इस मार्ग के निर्माण से अयोध्या बायपास, भानपुर, लांबाखेड़ा, करोंद क्षेत्र की द्वारका धाम, नयापुरा गांव, मेपल ट्री, बडवई, पलासी आदि 100 से अधिक कॉलोनी में निवासरत आबादी को लालघाटी एवं पुराने शहर से जुड़ने का सीधा फायदा होगा। नए और पुराने शहर के लोग एयरपोर्ट जाने में इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सकेंगे।
गौरतलब है कि यह मार्ग मिलिट्री एरिया से होते हुए निकलता है। इसमें निर्माण कार्य की अनुमति के लिये रक्षा मंत्रालय से राज्य सरकार को भू-अर्जन करना पड़ा। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से विभिन्न स्वीकृतियाँ प्राप्त करने के पश्चात राज्य शासन द्वारा उक्त भूमि का भू-अर्जन किया गया।
इसके बाद रोड बनाने का काम प्रारंभ किया जा सका। अब यह सड़क आवागमन के लिये पूरी तरह से तैयार हो गई है।
Published on:
11 Mar 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
