scriptअक्टूबर से बढ़कर आएगा बिजली का बिल, महंगी हुई बिजली | electricity price hike in navratri from october month | Patrika News
भोपाल

अक्टूबर से बढ़कर आएगा बिजली का बिल, महंगी हुई बिजली

नवरात्र में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को दिया महंगी बिजली का झटका…

भोपालOct 01, 2022 / 04:12 pm

Shailendra Sharma

bijli_bill.jpg

भोपाल. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही मध्यप्रदेश की जनता को अब महंगी बिजली का झटका लगा है। नवरात्र में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका दिया है और अक्टूबर से अब आपके घर का बिजली बिल ज्यादा आएगा। बिजली कंपनी ने FCA (फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट) में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी कर दी है जिसके बाद अब आपको बिजली बिल में प्रति यूनिट 20 पैसे फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट चार्ज चुकाना पड़ेगा। आपको बता दें कि बीते एक साल में बिजली कंपनियों ने FCA में 37 पैसे की बढ़ोत्तरी की है और एक साल पहले तक जो fCA चार्ज उपभोक्ताओं से माइनस 17 पैसे लिया जाता था वो अब 20 पैसे प्रति यूनिट हो गया है।

 

200 यूनिट बिजली जलाने पर आएगा 22 रुपए ज्यादा बिल
FCA (फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट) चार्ज में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद अब उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली खपत करने पर बिजली बिल में 22 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। हालांकि राहत की बात ये है कि 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों को फिलहाल 100 रुपए बिजली बिल ही देना होगा। क्योंकि 100 यूनिट तक बिजली खपत होने पर सरकार बिजली कंपनियों को सब्सिडी देती है और इसकी पूर्ति भी सरकार की सब्सिडी से ही होगी। लेकिन अगर आपके घर में प्रति महीने 200 यूनिट तक बिजली की खपत होती है तो अभी तक आपका बिजली बिल 1567 रुपए आता था जो अक्टूबर महीने से 1589 रुपए हो जाएगा। इसी तरह बिजली की खपत 300 यूनिट तक है तो 2475 रुपए आने वाला बिजली बिल 2509 रुपए हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

कलेक्टर पर भड़कीं महिला विधायक, अंधा, मूर्ख, भूत और ढोर तक कहा, देखें वीडियो



क्या है FCA ?
FCA का फुल फॉर्म FUEL CAST ADJUSTMENT है जिसे हिंदी में ईंधन लागत समायोजन राशि कहा जाता है। कोयले या ईंधन की कीमत, मांग और आपूर्ति के आधार पर बिजली कंपनियां एफसीए (FCA) की दरों का निर्धारण करती हैं। दरों के निर्धारण के बाद एफसीए का चार्ज उपभोक्ताओं से ही वसूला जाता है।

Home / Bhopal / अक्टूबर से बढ़कर आएगा बिजली का बिल, महंगी हुई बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो