
नवरात्रि में हर ओर गरबा की धूम
नवरात्रि में हर ओर गरबा की धूम मची हुई है। माता की भक्ति में महिलाएं, युवतियां डांडिया, गरबा खेल रहीं हैं। इधर गरबा के नाम पर लव जिहाद की कोशिश करने के आरोप भी लगातार लगते रहे हैं। ऐसे में गरबा में केवल हिंदुओं को ही प्रवेश देने की बात उठी थी जिसपर कई जगहों पर अमल किया जाने लगा है। अधिकांश जगहों पर आधार कार्ड देखकर हिंदू युवकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। उज्जैन में तो एक गरबा पंडाल ने बाकायदा पोस्टर लगाकर गैर हिंदुओं को बैन कर दिया है।
गुजरात में गरबा को माता के प्रति आस्था और भक्ति के रूप में जाना जाता है। नवरात्रि में अब देशभर में इस गुजराती लोक नृत्य की धूम मची रहती है। सभी शहरों में गरबों के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यहां हिंदुओं के साथ बड़ी संख्या में अन्य धर्मों के युवक-युवतियां भी आते हैं लेकिन इस बार कई जगहों पर गरबा में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
गरबा पंडाल में एक भी गैर हिंदू प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए पंडाल के बाहर ही आधार कार्ड चेक किए जा रहे हैं। हिंदू युवकों के माथे पर तिलक लगाया जाता है और इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जाता है। उज्जैन में तो एक गरबा मंडल ने बाकायदा पोस्टर्स लगा दिए हैं जिसमें साफ लिखा है कि गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है।
उज्जैन की सेवा ही संकल्प संस्कृति संस्था ने यह कदम उठाया है। यह संस्था नानाखेड़ा में गरबा आयोजित करा रही है। यहां 5 साल से गरबा का आयोजन कराया जा रहा है। पिछले सालों में गरबा में केवल हिंदुओं को ही प्रवेश दिया गया था, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया गया था। यहां मंच से भी यह बात कही जा रही है कि गरबा पंडाल में केवल हिंदू ही आएं, गैर हिंदू अंदर न आएं।
इसके लिए पंडाल के बाहर बाकायदा एक विशेष टीम चेकिंग के काम में लगी है। संस्था के अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के अनुसार गरबा माता की आराधना का प्रतीक है। हमें किसी धर्म या जाति से दिक्कत नहीं है लेकिन लव जिहाद के नाम पर नफरत फैलाने वालों को हम यहां प्रवेश नहीं देंगे।
गौरतलब है कि इस बार विश्व हिंदू परिषद ने हर हाल में गरबा में सिर्फ हिंदुओं को ही प्रवेश देने की बात कही थी। इसके लिए युवक युवतियों के आधार कार्ड चेक करने का भी सुझाव दिया गया था।
Published on:
17 Oct 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
