1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री चयन से पहले भोपाल में पीएम मोदी, सभी हो गए हैरान!

सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई पीएम मोदी के भोपाल वाली तस्वीर...। आप भी चौंक गए ना... लेकिन यह तो पीएम मोदी के हमशक्ल हैं...>

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 11, 2023

bhopal-pm-modi.png

मोदी और भोपाल में, चौंक गए ना। एकबारगी इस शख्स को देखकर हर कोई यही समझ बैठा और ऐसा समझना भी स्वाभाविक था। दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा सवाल है, कौन बनेगा सीएम। ऐसे में चल रही राजनीतिक उठापटक के कारण अचानक पीएम मोदी का राजधानी में आगमन हो गया हो। बहरहाल यह शख्स मोदी नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल सदानंद नाइक हैं। ये देश में मोदी के हमशक्ल के तौर पर चर्चित हैं। रविवार को शौर्य स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में मोदी के लुक- अ-लाइक नाइक का भी सम्मान किया गया।

पगड़ी लगाए, नारंगी परिधान में जब सदानंद पहुंचे तो उन्हें देख लोग प्रफुल्लित हो गए। सभी ने उनके साथ सेल्फी भी ली। सेना के एक कार्यक्रम में शामिल होने सदानंद भोपाल पहुंचे थे। हालांकि देश में मोदी के और भी हमशक्ल चर्चा में रहते हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के हमशक्ल की चर्चा इसलिए भी भोपाल में ज्यादा हो रही है क्योंकि सोमवार शाम को मध्यप्रदेश के सीएम के नाम का ऐलान हो रहा है और पीएम मोदी के मन में जो होगा वही मुख्यमंत्री बनेगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे भी लिए कि सीएम पद की घोषणा करने के लिए खुद पीएम मोदी भोपाल पहुंच गए।

देखें कितने हैं मोदी के हमशक्ल

गोलगप्पे वाले मोदीजी

इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी के हमशक्ल की खबरें सुनी होंगी। सोशल मीडिया पर भी एक व्यक्ति हमेशा वायरल होता रहता है जो गुजरात में गोलगप्पे बेचता है। अनिल ठक्कर नाम के व्यक्ति का साइड फेस और गेटअप पीएम मोदी की तरह ही होता है। इसलिए लोग उन्हें मोदी नाम से ही जानते हैं। वे कहते हैं कि उसमें और पीएम मोदी में ज्यादा फर्क नहीं है, क्योंकि मोदीजी चाय वाले थे और मैं पानीपुरी वाला।

यह भी पढ़ेंः

आज का सबसे बड़ा सवाल, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? शिवराज, तोमर या प्रहलाद...।

केरल के एमपी रामचंद्रन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और हमशक्ल हैं केरल के रहने वाले एमपी रामचंद्रन। इनकी एक तस्वीर 2017 में इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। इस तस्वीर में वह हूबहू पीएम मोदी जैसे दिखते हैं। 64 वर्षीय रामचंद्रन कन्नड़ फिल्म 'स्टेटमेंट 8/11' में नजर आएंगे।

ऑटो वाले मोदीजी

नरेंद्र मोदी का एक हमशक्ल रिक्शाचालक भी है। ये लगता बिल्कुल पीएम की तरह है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। यह तेलंगाना राज्य के अदीलाबाद जिले का ऑटो ड्राइवर है।

यह हैं बच्चा शर्मा

बिहार राज्य के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में स्थित है महेशुआ पंचायत लक्ष्मीपुर गांव। यहां के हर व्यक्ति बच्चा शर्मा को नरेंद्र मोदी ही बुलाते हैं। हर बच्चा उन्हें मोदीजी ही कहता है। गौरतलब है कि बच्चा शर्मा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल तो हैं ही, वे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई भी लड़ रहे हैं।

मिलिए विकास महांते से

मोदी के एक हमशक्ल ने उनके ऊपर बनी फिल्म 'मोदी का गांव' में काम किया था और वह पीएम मोदी से मिल भी चुके हैं। बता दें कि उनका नाम विकास महांते है। वह पेशे से उद्योगपति हैं और उनकी शक्ल मोदी से हू-ब-हू मिलती है।