22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp assembly election 2023 बंडा में बीजेपी के बागी को मिली बसपा की टिकट

विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 31 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में खरगोन सामान्य सीट से पहली बार अजय भालसे को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को सागर में बहुजन समाज पार्टी ने मप्र विस चुनाव-2023 के लिए अपनी पहली सूची जारी की। इसमें सागर जिले की चार विधानसभाओं से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। बीजेपी के बागी को भी बसपा ने टिकट दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
bsp_sagar.png

बहुजन समाज पार्टी (बसपा)

विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 31 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में खरगोन सामान्य सीट से पहली बार अजय भालसे को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को सागर में बहुजन समाज पार्टी ने मप्र विस चुनाव-2023 के लिए अपनी पहली सूची जारी की। इसमें सागर जिले की चार विधानसभाओं से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। बीजेपी के बागी को भी बसपा ने टिकट दी है।

भाजपा से बगावत करने वाले बंडा विस के रन्जोर सिंह बुंदेला को प्रत्याशी बनाया गया है। खुरई से मनोज रजक, बीना विस से रामेंद्र अहिरवार और नरयावली विस से लटूरी प्रसाद सूर्यवंशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बसपा जिले की शेष चार विस के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी।

इधर भाजपा के चुनौतीपूर्ण सीट माने जाने वाली खरगोन सीट से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है। भाजपा ने जिले की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन अन्य तीन सीटों पर दावेदार टिकट पर टकटकी लगाए बैठे हैं।

खरगोन विधानसभा पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं। भाजपा में दावेदारों की फेहरिश्त लंबी है जबकि कांग्रेस की स्थिति अलग है। स्थानीय नेता टिकट के दावेदार भोपाल से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं।

भाजपा ने अब तक खरगोन जिले की कसरावद, महेश्वर व भीकनगांव सीट पर नाम तय किए हैं। कसरावद से आत्माराम पटेल, महेश्वर से राजकुमार मेव व भीकनगांव से नंदा ब्राह्मणे को टिकट दिया है। यह तीनों चेहरे पूर्व में भी किस्मत आजमा चुके हैं। यानी भाजपा पुराने चेहरों पर ही नई जीत तलाश रही है। भाजपा ने अब तक चार सूची जारी की है जबकि असंतुष्ट खेमे में फिलहाल शांति है।

यह भी पढ़ें: mp assembly election 2023 कांग्रेस से एक्टर विक्रम मस्ताल करेंगे शिवराज से मुकाबला