25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate: दिवाली पर आएगा जोरदार उछाल, 90 हजार पहुंचेगी चांदी, जानिए क्या भाव बिकेगा सोना

Gold Price Gold Rate Diwali कारोबारियों और बाजार विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली पर सोना चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आने के आसार हैं।

2 min read
Google source verification
Gold Price Gold Rate Diwali

Gold Price Gold Rate Diwali

Gold Rate Diwali Gold Rate Today Silver Rate Diwali Silver Rate Today मंगलवार को एमपी में सोने की कीमत कम हुई तो चांदी के दाम बढ़ गए। सोने का भाव Gold Rate 120 रुपए प्रति तोला कम हो गया जबकि चांदी के दाम Silver Rate 1000 रुपए प्रति किलो बढ़े। इस प्रकार सोना 72000 रुपए तोला पर पहुंच गया है। कारोबारियों और बाजार विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली पर सोना चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आने के आसार हैं।

रक्षाबंधन के कारण सोमवार को इंदौर सराफा बाजार बंद रहा था। मंगलवार को मार्केट खुला तो सोने चांदी के ताजा दाम खुले।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने का सीएम का बड़ा ऐलान, ट्वीट कर दी खुशखबरी

18 कैरेट सोने का भाव GOLD RATE
इंदौर और भोपाल बाजार में सोने का भाव (Gold Rate Today) 54,530 रुपए प्रति तोला रहा।

22 कैरेट सोने का भाव GOLD RATE
भोपाल सराफा और इंदौर बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate Today) 66650 रुपए प्रति तोला रहा

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के लिए शिवराजसिंह ने फिर किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर बताया प्लान

24 कैरेट सोने का भाव GOLD RATE
भोपाल मार्केट और इंदौर मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 72700 रुपए प्रति तोला रहा

चांदी Silver का भाव
भोपाल मार्केट और इंदौर मार्केट में चांदी के दाम 87000 रुपए प्रति किलो रहे।

दीपावली पर 80 हजार पर पहुंचेगा सोना GOLD RATE
इस बीच सोने की कीमतों GOLD RATE में भारी उछाल का अनुमान जताया गया है। सराफा कारोबारियों के अनुसार दीपावली पर सोने के भाव 80 हजार प्रति तोला पहुंचने की उम्मीद है। चांदी भी 90 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच सकती है।

कारोबारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां यह इंगित कर रहीं हैं। सोना और चांदी दोनों महंगी धातुओं के दाम खासे ऊपर जाने की उम्मीद है।

क्यों है सोने में उछाल की संभावना

— इजरायल के साथ ईरान-फिलिस्तीन संघर्ष
— अमेरिका फेडरल नीति
— सोने में सुरक्षित निवेश की बढ़ती तलब
— चांदी में लंबे समय से अत्यधिक तेजी नहीं आई, इस साल टूटेगी धारणा