
Anganwadi Workers : मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अच्छी खबर है। आंगनबाड़ी वर्कर्स का 2 लाख का बीमा सरकार कराएगी। सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर का लाभ देने का फैसला लिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख और आंशिक अपंगता पर एक लाख रुपए की राशि का बीमा कवर होगा।
दोनों बीमा योजना का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी , मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय जमा किए जाने वाले बैंक खाते से संबंधित बैंक शाखा द्वारा किया जाएगा। बीमा योजना की प्रीमियम राशि आंगनबाड़ी वर्कर्स की सहमति से काटी जाएगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को 436 रुपए प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान करना होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 59 आयु वर्ग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 20 रुपए प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम भुगतान से दुर्घटना एवं मृत्यु के और स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख का प्रावधान रहेगा।
Published on:
22 Aug 2024 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
