8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, 2 लाख का बीमा कराएगी सरकार और भी कई लाभ मिलेंगे, जानें सबकुछ

Anganwadi Workers : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख और आंशिक अपंगता पर एक लाख रुपए की राशि का बीमा कवर होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Anganwadi Workers

Anganwadi Workers : मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अच्छी खबर है। आंगनबाड़ी वर्कर्स का 2 लाख का बीमा सरकार कराएगी। सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर का लाभ देने का फैसला लिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख और आंशिक अपंगता पर एक लाख रुपए की राशि का बीमा कवर होगा।

दोनों बीमा योजना का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी , मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय जमा किए जाने वाले बैंक खाते से संबंधित बैंक शाखा द्वारा किया जाएगा। बीमा योजना की प्रीमियम राशि आंगनबाड़ी वर्कर्स की सहमति से काटी जाएगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को 436 रुपए प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- थाने पर पथराव मामले में CM मोहन ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश, बोले- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

इस आयु वर्ग को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 59 आयु वर्ग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 20 रुपए प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम भुगतान से दुर्घटना एवं मृत्यु के और स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख का प्रावधान रहेगा।