27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मांतरण मामले पर सख्त हुई सरकार, इन स्कूलों पर अब नजर रखेगी इंटेलिजेंस

-स्कूल में धर्मांतरण मामले पर सख्त हुई सरकार-बैरागढ़ के मिशनरी स्कूल में चल रहा था धर्मांतरण-क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज-प्रदेश के सभी मिशनरी स्कूलों की होगी जांच-गृहमंत्री नरोतत्म मिश्रा बोले- इंटेलिजेंस रखेगी नजर

2 min read
Google source verification
News

धर्मांतरण मामले पर सख्त हुई सरकार, इन स्कूलों पर अब नजर रखेगी इंटेलिजेंस

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में स्थित मिशनरी स्कूल में दलितों के धर्मांतरण मामले को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर दी गई है। साथ ही, गृहमंत्री ने इंटेलिजेंस को भी एक्टिव करके प्रदेशभर में मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि, सूबे की राजधानी भोपाल में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक क्रिश्चियन स्कूल में कई हिंदू युवक-युवतियों का धर्मांतरण किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के पहुंचने पर स्कूल संचालक मौके से फरार हो गया। वहीं, मौजूद लोग सिर्फ प्रार्थना कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए। हद तो तब हो गई जब कुछ युवतियां ये तक कहती नजर आई कि कोई अच्छी बात बता रहा है, तो इसमें बुराई क्या है।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से यहां सूख चुका है जमीन का पानी, सूखे डेम किनारे बैठकर लोगों ने शुरु किया भजन-कीर्तन


लालच देकर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन

भोपाल में बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में गरीबी दूर करने का लालच देकर हिंदूओं का धर्मांतरण कर रहा था। यहां कई युवक-युवतियों को बुलाकर उनसे प्रार्थना कराई जा रही थी, इस दौरान उनसे ये भी कहा जा रहा था कि, 'यीशु की शरण में आने से तुम्हारे जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे। हिंदू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपनाओगे तो गरीबी दूर हो जाएगी।'


पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

इस बारे में पुलिस को एक स्थानीय युवक द्वारा सूचना देने के बाद हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां वाकई में धर्मांतरण चल रहा था। ऐसे में मैनेस मैथ्यूज नामक स्कूल संचालक मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तर कर लिया है। थाना प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार, नई बस्ती निवासी महेंद्र नाथ की शिकायत पर क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि, यहां हिंदूओं का धर्म परिवर्तित कर क्रिश्चियन बनाया जा रहा है। ऐसे में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कई हिंदू युवक-युवती प्रार्थना करते नजर भी आए।

यह भी पढ़ें- Weather Alert : अभी इतने दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी, फिर बारिश, भट्टी की तरह तपने वाले ये कई जिले


इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में राजेश मालवीय, रिद्दिका मालवीय, कामनी जॉन और पॉल पॉलिस को गिरफ्तार कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। यहां हैरान करने वाली बात ये है कि जो राजेश मालवीय लोगों धर्म चेंज करवा रहा था, वह भी पहले मालवीय था, लेकिन उसका भी धर्म बदल दिया गया, अब वह लोगों का धर्म बदलाने का काम कर रहा है।