20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब स्टाम्प शुल्क लेकर पट्टा रिन्यू करेगी सरकार, जानिए किस अवधि के लिए होगा कितना शुल्क, प्रस्ताव पर फैसला आज

पट्‌टा रिन्यू करने के लिए स्टाम्प शुल्क लेगी सरकार। मध्य प्रदेश में अलग अलग समयावधि के लिए निर्धारित हुई अलग दर। आज कैबिनेट में होगा फैसला।

2 min read
Google source verification
News

अब स्टाम्प शुल्क लेकर पट्टा रिन्यू करेगी सरकार, जानिए किस अवधि के लिए होगा कितना शुल्क, प्रस्ताव पर फैसला आज

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार अब प्रदेश के सभी पट्‌टा दारकों से स्टाम्प शुल्क लेकर उनका पट्टा रिन्युअल करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अगर 30 साल से ज्यादा अवधि का पट्‌टा है, तो इसके लिए संपत्ति पर बाजार मूल्य का 5 फीसदी चुकाना होगा। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके लिए भारतीय स्टाम्प (मप्र संशोधन) विधेयक 2022 का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में भेजा है। मंगलवार यानी आज होने वाली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया जाएगा।

विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, एक साल की अवधि वाले पट्‌टे के रिन्युअल पर 500 रुपए स्टाम्प शुल्क चुकाना होगा। इसमें खास बात ये है कि, खनन पट्‌टों को छोड़कर सभी तरह के पट्‌टों के रिन्युअल पर ये शुल्क लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब रजिस्ट्री स्लॉट बुकिंग के साथ करा सकेंगे निगम में नामांतरण, जोन-वार्ड ऑफिस जाने की झंझट नहीं, जानिए प्रोसेस


कितनी समयावधि पर कितना शुल्क

प्रस्ताव के अनुसार, एक साल से ज्यादा और पांच साल से कम अवधि के पट्टे पर संपत्ति के बाजार मूल्य का 0.1 फीसदी, 5 से अधिक और 10 साल तक की स्थिति में 0.5 फीसदी, 10 से 20 साल तक 1 फीसदी, 20 से 30 साल तक पट्टा अवधि होने पर बाजार मूल्य का 2 फीसदी और 30 साल से अधिक होने पर 5 फीसदी स्टाम्प शुल्क लगेगा।

यह भी पढ़ें- महिला पार्षद और पति की बेरहमी से पिटाई, इस बात पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा, वीडियो वायरल


कैबिनेट में मंजूर हुआ तो विधानसभा के मानसून सत्र में पेश करेगी सरकार

इसके अलावा, बैंक गारंटी के नवीनीकरण पर 1 हजार रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। बैंक लोन ट्रांसफर करने पर भी 1 हजार रुपए ही पंजीयन शुल्क चुकाना होगा। कैबिनेट में इस संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो सरकार विधानसभा के 13 सितंबर से शुरु होने वाले मानसून सत्र में भारतीय स्टाम्प (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक को प्रस्तुत कर देगी।

मंत्री जी के भाई के लिए पुलिस करती है यहां खास इंतजाम, देखें वीडियो