
5 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन करेंगे अतिथि शिक्षक, अब तक 55 अतिथि शिक्षकों ने गवाई जान
भोपाल/ लंबे समय से अपनी मांगों लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षक अब जेल भरों आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने प्रदेशभर के सभी अतिथि शिक्षकों से आह्वान किया है कि, मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आगामी 5 सितम्बर यानी शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- अब कमलनाथ सरकार में BJP नेता-कार्यकर्ताओं पर दर्ज आपराधिक केस होंगे वापस
इतने संघर्ष के बाद भी सरकार गंभीर नहीं
गौरतलब है कि अतिथि शिक्षक विगत तेरह सालों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। आर्थिक तंगी और असुरक्षित भविष्य के कारण अब तक करीब 55 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं। अतिथि शिक्षकों के समर्थन में 150 से अधिक विधायक सांसद मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। फिर भी सरकार अतिथि शिक्षकों के हित में गंभीर कदम लेने को तैयार नहीं है। सैकड़ों बार निवेदन के बाद भी अतिथि शिक्षकों की समस्यायों का निराकरण नहीं किया जा रहा है।
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के पी.डी खेरवार, चंद्रशेखर राय, मयूरी चौरसिया, इंद्रपाल पटेल , रविशंकर दाहायत , भूपेंद्र सविता, पन्नालाल लोधी ने सरकार से शीघ्र अतिथि शिक्षकों को ज्वाइनिंग देने की मांग की है। अप्रैल से बेरोजगार अतिथि शिक्षक परिवार का भरण पोषण करने मजबूरी में मजदूरी कर रहे हैं। 22 अगस्त को सिंधिया को ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों को दिया वचन याद दिलाएंगे और उप-चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने की गुहार लगाएंगे।
Published on:
20 Aug 2020 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
