2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली 2017: अपने प्रियजनों को भेजिए Happy Diwali 2017 Quotes Status Whatsapp Fb SMS

दीवाली Diwali या दीपावली Deepawali जिसका मतलब “रोशनी का त्यौहार” जो कि हिंदुओं का सबसे प्रमुख और प्राचीन त्यौहार है।

3 min read
Google source verification
deepawali massege

भोपाल। इस वर्ष Diwali 2017 यानि 2017 में उमंग और संस्कारों की रंगोली का त्यौहार दिवाली 19 अक्टूबर को है दीपावली के पावन अवसर पर बेहतरीन दिवाली की शुभकामनाएँ सन्देश शानदार व्हाट्सएप्प, (Best Diwali Shubhkamnaye (Wishes), फेसबुक मैसेजेस एंड शायरी ( Shandaar Whatsapp & Fb SMS & Shayari) व बेहद आकर्षक दिवाली इमेजेस (Diwali Images) Hindi में, इसे आप अपने परिवार और प्रियजनों के साथ share करे और हँसी खुशी से दीपावली का आनंदोत्सव मनाएं।

ये भी पढ़ें : दीपावली 2017: ये हैं सुपरहिट गाने, इनके बिना अधूरा है पर्व का मजा

दीवाली Diwali या दीपावली Deepawali जिसका मतलब “रोशनी का त्यौहार” जो कि हिंदुओं का सबसे प्रमुख और प्राचीन त्यौहार है। जिसे सम्पूर्ण भारत में शरद ऋतु के प्रारंभ में मनाया जाता है इस त्यौहार को मनाने का एक आध्यात्मिक कारण है जो कि “अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है” यह त्यौहार संपूर्ण भारत वर्ष के अलावा नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका,सिंगापुर , इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दिन लोग एक दूसरे को दीपावली (Diwali Festival) की शुभकामनाएं देते हैं और मिठाइयां बांटते हैं इस त्यौहार का हिंदू धर्म के लोगों के प्रति बेहद उत्साह देखने को मिलता है। खासतौर से दीपावली का त्यौहार बच्चों के लिए सबसे ज्यादा आनंदमय होता है यह त्यौहार हर वर्ष अंग्रेजी माह के अनुसार अक्टूबर या नवम्बर के महीने में आता है।

ये भी पढ़ें : धनतेरस 2017: अपनी राशि अनुसार खरीदें चीजें, होगी मां लक्ष्मी की कृपा


दिवाली को दीपों का त्यौहार भी कहते है अपने प्रियजनों को भेजिए (Happy Diwali 2017 Quotes Status Wishes in Hindi). दिवाली पूजा 2017(लक्ष्मी पूजा और गणेश पूजा), 2017 दिवाली की शुभकामनाएं, (Diwali Celebration, Diwali Diyas, 2 Lines Diwali Status in Hindi, Diwali HD) दिवाली की शुभकामनाएं एवं इमेजेज (Best Wishes & Images For Happy Diwali)

ये हैं कुछ खास मैसेज...

- दिवाली का यह पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार,
राष्ट्र लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार |

- सितारों ने आसमा से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है |
Happy Diwali

- दुआ है कि जो खुशी आप चाहो वह कबूल हो जाये,
शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये |
Happy Diwali


- दिवाली की दीयों और लड़ियों से झिलमिलाता आंगन हो,
संस्कारों की रंगोली से सजा घरबार हो,
ऐसे आये रोशनी का पर्व दीपावली,
कि हर चेहरे पर मुस्कराहट और खुशियों की बहार हो |
Happy Diwali


2017 Happy Diwali SMS, Quotes, Wishes in Hindi :

- झिलमिलाते दीपों की
रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दीपावली!

ये भी पढ़ें : 27 साल बाद बना महासंयोग, ऐसा करने से जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

- दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!