
FIR कराने वाले 2 साल के बच्चे से बोले गृहमंत्री, साइकिल - चॉकलेट मेरी तरफ से
भोपाल/बुरहानपुर. चॉकलेट नहीं दिलाने पर मम्मी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे 2 साल के हमजा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है। एक तरफ लोग बच्चे की मासूमियत भरे अंदाज से अपनी मां की शिकायत करने और केस दर्ज होने पर उसके उत्साह को देखकर गदगद हो रहे हैं तो वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए वीडियो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम के पास भी पहुंच गया। वीडियो में बच्चे की मासूमियत देखकर गृहमंत्री भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने खुद बच्चे के पिता को वीडियो कॉल करके न सिर्फ उसकी शिकायत सुनी, बल्कि दिवाली पर उसे चॉकलेट और साइकल देने का भी वादा किया।
वीडियो कॉल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमजा से कहा बेटा मेरी तरफ से आपको चॉकलेट भिजवा रहा हूं। इसपर हमजा ने बड़ी मासूमियत से साइकिल की भी मांग कर दी। हमजा की डिमांड सुनकर गृहमंत्री गदगद हो गए। उन्होंने कहा- ठीक है, वो इस दिवाली पर उसे चॉकलेट के साथ साइकिल भी गिफ्ट करेंगे।
वायरल वीडियो देखकर गृहमंत्री ने की हमजा से बातचीत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मां की शिकायत करने का वीडियो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के अंतर्गत आने वाले खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है। पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मी उस समय दंग रह गए, जब यहां एक 2 साल का बच्चा शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचा। हैरानी की बात ये है कि, यहां बच्चा पुलिस से किसी और की नहीं, बल्कि अपनी मां की ही शिकायत करने आया था। बच्चे की मासूमियत देखकर शिकायत लिखने बैठी SI प्रियंका ने भी उसे तसल्ली देने के लिए सादे कागज पर शिकायत दर्ज कर ली। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि, 'उसकी मां उसे चॉकलेट नहीं दिलाती और चॉकलेट मांगने पर डांटती हैं।' हमजा ने पुलिस से कहा कि, 'उसकी मां को जेल में डाल दो।' हमजा की शिकायत लिखने के बाद पुलिसकर्मी ने शिकायत पत्र पर हमजा के हस्ताक्षर भी लिये। इसपर पैन हाथ में लेकर हमजा ने हस्ताक्षर के नाम पर दो लकीरे खींच दीं। पुलिस ने जब उसे बताया कि, उसकी शिकायत लिख ली है। इसपर हमजा ने खुशी जाहिर करते हुए तालियां बजानी शुरु कर दीं।
इस बात पर मां की शिकायत लेकर पुलिस के पास गया था हमजा
हमजा के पिता ने बताया कि, रविवार की दोपहर इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थी। लेकिन, इस दौरान हमजा अपनी मस्ती में लगा था। इसपर उसकी अम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया। इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। किसी तरह मैंने उसे शांत कराया। उसने हमसे कहा कि, पापा पुलिस के पास चलो, अम्मी को जेल भेजना है। ये सुनते ही हम दोनों की हंसी छूट गई, लेकिन ये नहीं माना तो मैं उसे लेकर चौकी आ गया।
Published on:
18 Oct 2022 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
