17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भोपाल में भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बेलगाम दौड़ती स्कॉर्पियो, 1 की मौत 2 गंभीर

Horrible Accident In Bhopal : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दूसरी साइड से आ रहे मिनी टेम्पो को भी चपेट में लिया। हादसे में 1 युवक की मौके पर मौत। दो का गंभीर हालत में इलाज शुरु।

भोपाल

Faiz Mubarak

Jun 22, 2025

Horrible Accident In Bhopal
भोपाल में भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बेलगाम दौड़ती स्कॉर्पियो (Photo Patrika Input)

Horrible Accident In Bhopal : पुलिस प्रशासन की तमाम सख्तियों और लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसकी ताजा बानगी सामने आई राजधानी भोपाल से। रविवार को शहर के एयरपोर्ट रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।

बता दें कि रविवार सुबह एयरपोर्ट रोड के दाता कॉलोनी गुलमोहर गार्डन के ठीक ऊपर ब्रिज पर एक बेलगाम दौड़ती स्कॉर्पियों कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में लगे डिवाइडर पर रखे गमलों से टकरा गई। यही नहीं, तेज रफ्तार कार दूसरे साइड से गुजर रहे आई जिससे मिनी टेम्पो में जा घुसी। हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जबकि 1 की मौत हो गई है। फिलहाल, घायलों का गंभीर हालत में शहर के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रफ्तार के कारण हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे का कारण स्कॉर्पियो की बेलगाम रफ्तार थी। पानी का मौसम था, संभत चालक इसी के चलते वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और वो सीधे डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं। पलटने के कारण स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- अपराधियों के निशाने पर बुजुर्ग, घर पर अकेले रहते हैं तो सावधान! ये बातें ध्यान रखें

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। प्राथमिक जांच में ओवरस्पीडिंग को बताया जा रहा है। फिलहाल, मामले की जांच के बाद हादसे का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।