1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Digital Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, एक गलती भी पड़ सकती है भारी

Digital Fraud : मध्य प्रदेश में दिन प्रतिदिन साइबर या डिजिटल फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। डिजिटल ठगों से आप इन तरीकों से बच सकते। ..

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Nov 23, 2024

Digital Fraud : मध्य प्रदेश में आए दिन डिजिटल फ्रॉड या डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में पिछले साल अलग-अलग तरीकों से किए गए डिजिटल फ्रॉड के 37000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा साल 2024 में भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है जहां आज शनिवार को एक नए प्रकार का apk file फ्रॉड सामने आया है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग बहुत आसानी से किसी लिंक को खोल लेते है या किसी अनजान कॉल को बिना सोचे समझे उठा लेते है। हालांकि, कुछ बेसिक स्टेप्स से अपने खून-पसीने को लूटे जाने से बचा सकते है।

वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (VCC) का उपयोग

एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी) प्रत्येक ऑनलाइन लेनदेन के लिए एक अद्वितीय, अस्थायी कार्ड नंबर उत्पन्न करके सुरक्षा बढ़ाता है। फिजिकल कार्डों से अलग यह आपके वास्तविक कार्ड डिटेल्स को शो नहीं करता है जिससे उन्हें चोरी होने से बचाया जा सकता है। यदि किसी वर्चुअल कार्ड नंबर से छेड़छाड़ की जाती है, तो इसका दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता है जिससे धोखाधड़ी का जोखिम कम हो जाता है। वहीँ अगर डेबिट कार्ड की बात करे तो इसके लिए आप डेबिट कार्ड पर पैसे निकालने और खर्च करने की लिमिट रख सकते है जिससे अगर कोई अनहोनी हो भी गई तो आपका ज्यादा नुकसान न हो। इसके अलावा आपको अपने पेमेंट नोटिफिकेशन को भी हमेशा ऑन रखना होगा।

यह भी पढ़े - हार के कुछ घंटों बाद रामनिवास रावत ने मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

डिस्पोजेबल ईमेल आईडी बनाए

यह अस्थायी ईमेल आईडी खाते हैं जिन्हें जल्दी से बनाया जा सकता है और थोड़े समय के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस ईमेल आईडी से आप आपने रियल ईमेल आईडी को हैक होने या फ्रॉड होने से बचा सकते है। इसे आपको उन जगहों में उपयोग करना चाहिए जहां रियल ईमेल आईडी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है।

URL को चेक करे

भले ही कोई वेबसाइट प्रोफेशनल प्रतीत होती हो लेकिन उस पर क्लिक करने या उसमे जानकारी फीड करने से पहले आपको उसका URL चेक करना चाहिए। आपको उन सभी गैर-सुरक्षित वेबसाइटों से बचना चाहिए और केवल उन वेबसाइटों पर ही जाना चाहिए जिनके URL में "www" और डोमेन नाम से पहले "https://" है। उन धोखेबाज़ वेबसाइटों से सावधान रहें जिनके डोमेन नाम जाने-माने कपंनी के नाम से मिलते-जुलते हैं।

यह भी पढ़े - ‘एक कार्यकर्ता’ पड़ गया भारी, भाजपा को ऐसे हुआ डबल नुकसान

किसी भी लिंक पर न जाए

आपके मोबाइल नंबर या मैसेजिंग ऐप पर अगर आपको कोई संदिग्ध लिंक दिखाई दे जो आपको पैसे या किसी सरकारी योजना पर रजिस्ट्रेशन करने की डिमांड करता है तो आपको उसे नहीं खोलना चाहिए। इसके लिए आपको उस लिंक कॉपी कर किसी लिंक-चेकर टूल जैसे VirusTotal में पेस्ट कर पता करे की यह वैध लिंक है या नहीं।

कंप्यूटर और मोबाइल सुरक्षा को अपडेट करें

अपने कंप्यूटर और फ़ोन पर अपने सुरक्षा सॉफ़्टवेयर, वेब ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करे। जब आपसे पासवर्ड चुनने के लिए कहा जाए, तो आसानी से अनुमान लगाने योग्य पासवर्ड से बचें और इसके बजाय एक मजबूत पासवर्ड चुनें जिसमें बड़े और छोटे अक्षर, अंक और विशेष वर्ण शामिल हों। अपने सभी ऑनलाइन खातों के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग न करें। अपने पासवर्ड को बार-बार बदलें जब भी आप महत्वपूर्ण लेनदेन कर रहे हों तो सुरक्षा चूक से बचने के लिए। यह आपको उन सभी जगहों में करना जिनका सीधा लिंक आपके बैंक खाते या इंटरनेट सेवा से है।