26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई – पूछे जा सकते हैं ऐसे 10 सवाल

कौन बनेगा करोड़पति kbc 2019 का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन - केबीसी 2019 के इंपोर्टेंट क्वेश्चन

3 min read
Google source verification
KAUN BANEGA CROREPATI SEASON 11

kbc-registration

भोपाल.कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 11 वें सीजन के लिए 1 मई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अभिताभ बच्चन के इस शो में हिस्सा लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा रहा। बतादें कि केबीसी के 10वें सीजन में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 2 लोगों का सलेक्शन हुआ था। जिसके बाद अब फिर केबीसी के 11वें सीजन के लिए लोग रजिस्ट्रेशन कराने में जुट गए हैं।

केबीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

- केबीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सोनी चैनल के ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए एक फॉर्म का लिंक आ जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म को भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप आएगा कि आपका फॉर्म भर गया है।

- केबीसी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किये गए नंबर पर फोन लगाकर आईवीआर द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी अधिसूचना का भी इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक प्रतिभागी SMS द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

केबीसी के लिए ऐसे होगा सलेक्शन

कौन बनगा करोड़पति शो का रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक मई से अमिताभ बच्चन हर रात 9:00 बजे एक सवाल पूछेंगे। सवालों के जवाब आप SMS, केबीसी मोबाइल ऐप, IVRS या सोनी LIV ऐप के जरिए दे सकते हैं।

इसके अलावा वीडियो ऐप ‘हॉटस्टार’पर भी सवालों के जवाब दे सकते हैं। सबसे ज्यादा सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतियोगियों को ऑडिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद प्रतिभागियों को केबीसी कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-11 में सेलेक्ट होने के लिए ऑडिशन में वीडियो टेस्ट देने की जरूरत होगी।

केबीसी में पूछे गए सवाल

Q1. लंबे जीवन के लिए दिए गए आशीष के भाग के रूप में इनमें से कौन सी नाम का प्रयोग किया जाता है?

A. अभिषेक
B. अक्षय
C. आयुष्मान
D. अर्जुन

Q2. इनमें से कौन से स्मार्टफोन उपकरण इंटरनेट कनेक्शन साझा करने के लिए उपयोग किया जाता है?

A. टॉकबैक
B. माइक्रोफोन जेक
C. जीपीएस
D. हॉटस्पॉट

Q3. भगवान कृष्ण द्वारा पहाड़ उठाने के लिए किस त्योहार का उत्सव मनाया जाता है?

A. धनतेरस
B. गोवर्धन पूजा
C. गोकुल अष्टमी
D. गैंगौर

Q4. इन राजनीतिकों में से कौन सा अपनी पार्टी 2013 में उपराष्ट्रपति बन गया है?

A. के चंद्रशेखर राव
B. राज ठाकरे
C. राहुल गांधी
D. नवीन पटनायक

Q5. पौड़ी और टिहरी नामक शहरों में से किस क्षेत्र में है ?

A. कुमाऊं
B. गढ़वाल
C. कांगड़ा
D. मंडी

Q6. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने चेन्नई में सितंबर 2017 में सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100 वां अर्धशतक बनाया?

A. हाशिम अमला
B. विराट कोहली
C. महेंद्र सिंह धोनी
D. एलेस्टर कुक

Q7. एयर कंडीशनर के आविष्कारक के रूप में इनमें से कौन सा व्यापक रूप से माना जाता है?

संबंधित खबरें

A. विलिस कैरियर
B. हेनरी फोर्ड
C. इसहाक गायक
D. हेनिंग होल्क-लार्सन

Q8. भारत के पूर्व प्रधान मंत्री का नाम बनाने के लिए इन शब्दों को व्यवस्थित करें?

ए. नरसिम्हा
बी. पमुलपार्टी
सी. वेंकट
डी. राव

A. बीसीएडी
B. बीसीडीए
C. सीबीडीए
D. एबीसीडी

Q9. इन खेलों में से किस खेल में खेलने से पहले बोर्ड पर एक पावडर डालते है?

A. पचची
B. शतरंज
C. कैरम
D. सांप और सीढ़ी

Q10. इन मिठाइयों का परंपरागत रूप से राजस्थान के तेज त्योहार से जुड़ा हुआ है?

A. घेवर
B. चेंना पोडा
C. मैसूर पाक
D. रासगुल्ला

केबीसी 2019 के इंपोर्टेंट क्वेश्चन

2019 के लोकसभा चुनाव और चुनाव आयोग से संबंधित सरल सवाल पूछे जा सकते है।
लोकसभा 2019 का चुनाव कितने चरणों में हुआ?
चुनाव आयोग का मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन है?
कांग्रेस के राहुल गांधी किन दो सीटों से नामांकन भरा था?
कन्हैया कुमार को किसी पार्टी से टिकट दिया गया ?

8 सवालों के जवाब देकर हार गए थे रंजीत

केबीसी के 10 वें सीजन में भोपाल के रंजीत ने 8 सवालों के जवाब देकर कौन बनेगा करोड़ पति शो में 80 हजार रुपए जीता था। केबीसी के इस शो में राहुल गांधी से संबंधित पुछे गए एक सवाल में रंजीत अटक गए और यही से उन्हे हार का सामना करना पड़ा। रंजीत ने बताया कि उन्होंने चार लाइफलाइनों की सहायता से 8 प्रश्नों का सही उत्तर दिया था। रंजित का कहना है कि केबीसी के 11 वें सीजन में वे एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनना चाहते है।