25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएफएस एसो. : पूरी टीम घोषित, अध्यक्ष 16 को तय होगा

अध्यक्ष पद के लिए तीन आईएफएस मैदान में थे, एक ने नाम लिया वापस

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhopal Online

Oct 14, 2015

election

election

(यह फोटो प्रतीकात्मक है)


भोपाल।
आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव होने से दो दिन पहले पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निवाॢचत घोषित कर दी गई। अब सिर्फ अध्यक्ष के बीच में मुकाबला है। इसके लिए तीन आईएफएस मैदान में थे, लेकिन इनमें से एक ने अपना नाम वापस ले लिया है।


इस कारण मुकाबला आजाद सिंह डबास और एलएम बेलवाल के बीच है। आईएफएस एसोसिएशन के सचिव मनोज अग्रवाल ने बुधवार को अध्यक्ष पद को छोड़कर पूरी टीम समय से पहले घोषित कर दी। एसोसिएशन के चुनाव 16 अक्टूबर को होना तय हुआ था। इसके लिए 9 अक्टूबर की शाम तक नामांकन दाखिल किए गए थे और नाम वापसी की तिथि 12 अक्टूबर रखी गई थी। कार्यकारिणी सदस्य के दो दावेदारों जितेंद्र अग्रवाल और एल कृष्णमूर्ति ने भी अपनी नाम वापस ले
लिए थे।

यह चुने गए निर्विरोध

उपाध्यक्ष: आर एस मूर्ति, सचिव- धर्मेंद्र वर्मा, सह सचिव संजय मोहर्रिर, कार्यकारिणी के चार क्षेत्रीय प्रतिनिधि- सुनील अग्रवाल, राजेश कुमार, पीएल धीमान और एचएस मोहंता। कार्यकारिणी के 16 सदस्य- जके मोहंती, आरआर ओखंडियार, एसएस राजपूत, आरके यादव, गौरव चौधरी, अनुपम सहाय, शाहबाज अहमद, एसपी रयाल, बीपीएस परिहार, अखिलेश अर्गल, पुष्कर सिंह, अतुल जैन, सीएस मान, बीबी सिंह, केशव सिंह और पीके सिंह।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग