7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IMD Monsoon Update: रूठा मानसून हो गया हैप्पी-हैप्पी, 29 जिलों में धुंआधार बारिश का अलर्ट जारी, कड़क सकती है तेज बिजली

IMD Monsoon Update: प्रदेश में सप्ताहभर से अधिक समय से सुस्त पड़ा मानसून मंगलवार को सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले दो-तीन दिन कई स्थानों पर तेज बारिश के आसार हैं। 14 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
1665314873_delhi-rain-1.jpg

Weather

प्रदेशवासी लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे। बारिश की कमी से फसलों पर आए संकट से चिंतित किसानों के चेहरे पर भी उम्मीदें की चमक आ गई है। मंगलवार को नरसिंहपुर, सिवनी, ग्वालियर अंचल, छिंदवाड़ा समेत 17 जिलों में हल्की व मध्यम बारिश हुई। अगले 24 घंटे के लिए बालाघाट-डिंडौरी में बुधवार को अतिभारी बारिश का अलर्ट है। सीधी, सिंगरौली, उमरिया, पन्ना, अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल, टीकमगढ़, मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी में मध्यम बारिश हो सकती है।

16 दिन में 19% घट गई बारिश

16 दिनों से बारिश का आंकड़ा घट गया। 20 अगस्त को 675.1 मिमी सामान्य बारिश की तुलना 638.7 मिमी(5%) कम हुई थी। 5 सितंबर को आंकड़ा घटकर 19% पर आ गया। 823.9 मिमी की तुलना 664.5 मिमी (सामान्य से 19%) कम है।

जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विज्ञानी ने बताया, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून ट्रफ भी नीचे आ गई है। यह मप्र में सतना से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है। ऐसे में प्रदेश में 2-3 दिन अच्छी बारिश की संभावना है।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

हल्की बारिश: भोपाल, इंदौर, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा।

मध्यम से भारी बारिश: जबलपुर, सतना, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, बैतूल और खंडवा।

भारी से अति भारी बारिश: नर्मदापुरम, बालाaघाट, हरदा और बुरहानपुर।