
खुद का कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो याद रखें ये तारीख, मिलने वाला है बड़ा मौका
मध्य प्रदेश में स्वरोजगार की तैयारी करने जा रहे युवाओं के लिए जरूरी और अच्छी खबर सामने आई है। 31 जनवरी को राज्यस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार रोजगार दिवस पर 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की तैयारी में है। प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश के मुरैना में होने जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। सीएम मोहन मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर जिले से आने वाले हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा भी प्रदेशभर के सभी जिलों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस मनाया जाएगा।
यहां दी जाएगी शासन प्रशासन के लाभ की जानकारी
रोजगार मेले में शामिल होकर युवा शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी और लाभ ले सकेंगे। सीएम मोहन ने प्रदेश के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
Published on:
28 Jan 2024 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
