
IPS officers including two SPs shifted in MP (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP Police- एमपी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश के कई वरिष्ठ अफसरों को वर्तमान पदस्थापना से हटाकर इधर से उधर किया गया है। गृह मंत्रालय ने राज्य के 20 IPS अफसरों के तबादले किए हैं। सोमवार इसके आदेश जारी किए गए हैं। जिन आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उनमें डीआईजी और एसपी शामिल हैं। प्रदेश के दो जिलों अशोकनगर और धार जिले के पुलिस अधीक्षकों एसपी को बदल दिया गया है।
राज्य सरकार ने बालाघाट, भोपाल ग्रामीण, छिंदवाड़ा, छतरपुर, इंदौर ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज के डीआईजी बदल दिए हैं। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों को भी इधर से उधर किया गया है।
राज्य सरकार ने बालाघाट के डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग भेज दिया है जबकि छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार और सागर के डीआईजी सुनील कुमार पांडे को पीएचक्यू में बुलाया गया है। भोपाल ग्रामीण के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को एसएएफ मध्य क्षेत्र डीआईजी का दायित्व दिया गया है।
डीआईजी रेल, पीएचक्यू मोनिका शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है। रतलाम के डीआईजी मनोज कुमार सिंह को लोकायुक्त संगठन में डीआईजी बना दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) नगरीय पुलिस इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पुलिस रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर इंदौर भेजा गया है।
डीआईजी एससीआरबी पीएचक्यू हेमंत चौहान को रीवा डीआईजी, डीआईजी इंदौर ग्रामीण निमिष अग्रवाल को डीआईजी रतलाम, डीआईजी छिंदवाड़ा डी कल्याण चक्रवर्ती को डीआईजी पीएचक्यू बनाया गया है।
अब छतरपुर रेंज के डीआईजी विजय कुमार खत्री को बनाया गया है जबकि विनीत कुमार जैन को बालाघाट डीआईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज कुमार सिंह को इंदौर ग्रामीण डीआईजी, राकेश कुमार सिंह को छिंदवाड़ा डीआईजी, राजेश सिंह को भोपाल ग्रामीण डीआईजी और शशीन्द्र चौहान को सागर रेंज का डीआईजी बनाया गया है।
इससे पहले मध्यप्रदेश के अनेक अफसरों को बड़ी सौगात देकर पदोन्नत करते हुए आइएएस बनाया गया। प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा यानि एसएएस के कुल 16 अफसरों को पदोन्नति दी गई। मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीवेंस एंड पेंशन्स ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा आइएएस अवॉर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें अनेक ऐसे अफसरों के नाम भी शामिल हैं जोकि विभिन्न मामलों में जांच के दायरे में होने के कारण पिछले सालों में पदोन्नति से वंचित रहते आए थे। जांच में बेदाग पाए जाने के बाद उन्हें किया गया है।
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी सूची में राज्य प्रशासनिक सेवा के कुल 16 अधिकारियों को सन 2023 और 2024 बैच के लिए हुई डीपीसी में भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस में पदोन्नत किया गया है। नोटिफिकेशन में दोनों सालों के लिए 8-8 अधिकारियों के नाम हैं। 2023 बैच में अनिल डामोर, डॉ कैलाश बुंदेला, जितेंद्र सिंह चौहान, कमल सोलंकी, नारायण प्रसाद नामदेव, नंदा भलावे कुशरे, सविता झानिया, सारिका भूरिया के नाम हैं जबकि 2024 डीपीसी से आशीष पाठक, कविता बाटला, निशा डामोर, रोहन सक्सेना, राकेश कुशरे, शैली कनाश, संतोष टैगोर, सपना जैन को पदोन्नत किया गया है।
Updated on:
08 Sept 2025 07:53 pm
Published on:
08 Sept 2025 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
