2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मोहन यादव ने कतर से लौटी मनीषा भटनागर से फोन पर की बातचीत…

Manisha Bhatnagar Return: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मनीषा से फोन पर बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। वहीं वापसी को लेकर मनीषा ने सीएम का आभार जताया है...।

2 min read
Google source verification
cm mohan yadav

सीएम मोहन यादव ने मनीषा भटनागर से की फोन पर बात। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Manisha Bhatnagar Return: ईरान-इजराइल जंग के बीच कतर में हुए हवाई हमलों के बाद दोहा में फंसी मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली मनीषा भटनागर भारत लौट आई हैं। मनीषा के पति रजन भटनागर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पत्नी मनीषा को वापस लाने की व्यवस्था बनाने की गुहा लगाई थी। जिस पर सीएम ने उन्हें मनीषा को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया था। मनीषा के सकुशल लौटने के बाद सीएम मोहन यादव ने मनीषा से फोन पर बातचीत भी की है।

सीएम मोहन यादव ने की मनीषा से बातचीत


मनीषा भटनागर के सकुशल वापस लौटकर आने के बाद सीएम मोहन ने वीडियो कॉल पर मनीषा से बातचीत की है, इस दौरान सीएम ने मनीषा से उनका हाल चाल जाना तो वहीं मनीषा ने भी सुरक्षित घर वापसी के लिए सीएम मोहन यादव का आभार जताया। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने मनीषा भटनागर की सकुशल वापसी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सहयोग के लिए अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल के डिलीवरी वार्ड में बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप, नर्स को डसा..

मनीषा के पति ने लगाई थी सीएम से गुहार

मनीषा कतर एयरवेज में सीनियर केबिन क्रू मेंबर हैं और पिछले 3 साल से कतर में ही रह रही हैं। वहीं उनका परिवार उज्जैन के नानाखेड़ा के अभिषेक नगर में रहता है। मनीषा के पति रजत भटनागर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने ही अपनी पत्नी को सकुशल घर लौटने को लेकर सीएम मोहन से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत ही उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाकर गृहमंत्री अमित शाह से मामले पर चर्चा की थी। मनीषा के पति रजत भटनागर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि सोमवार रात को पत्नी का फोन आया था। वो बेहद घबराई हुई थी। उसने बताया कि उसके आसपास के क्षेत्रों में मिसाइल अटैक हो रहे हैं। घर के पास आवाजें आ रही हैं। जिसके बाद से वो और उनका परिवार चिंतित था।

यह भी पढ़ें- एमपी में फिर पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई…