scriptIT raid on close friends of BJP leader, kautilya academy digiana group | भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबियों पर आयकर छापे, इंदौर-भोपाल में हड़कंप | Patrika News

भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबियों पर आयकर छापे, इंदौर-भोपाल में हड़कंप

locationभोपालPublished: Nov 25, 2021 12:48:32 pm

Submitted by:

Manish Gite

IT raid: इंदौर भोपाल में भाजपा नेता के करीबियों समेत डिजियाना ग्रुप और कौटिल्य एकेडमी पर जारी है आयकर की जांच...।

it.png

भोपाल/इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबियों पर गुरुवार सुबह 6 बजे आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। कर चोरी और अपनी आय छुपाने की शिकायतों पर यह कार्रवाई चार राज्यों के 65 ठिकानों पर एक साथ की गई है। इसमें इंदौर के डिजियाना समूह, कौटिल्य अकादमी के इंदौर-भोपाल ठिकानों समेत कैलाश विजयवर्गीय के खास मनीषी श्रीवास्तव और महेश दलोत्रा के घरों पर भी सर्चिंग कर रही है। इस कार्रवाई के बाद से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.