scriptकमलनाथ ने कांग्रेस के न्याय पत्र को बताया जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट, बोले- कई साल इससे रिटर्न मिलेगा | Kamal Nath called Congress nyay patra as fixed deposit for public said it will give return many years | Patrika News
भोपाल

कमलनाथ ने कांग्रेस के न्याय पत्र को बताया जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट, बोले- कई साल इससे रिटर्न मिलेगा

kamal nath statment on congress nyay patra : कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- कांग्रेस का न्याय पत्र देश की जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट है, इसका रिटर्न जनता को कई सालों तक मिलेगा।

भोपालMay 19, 2024 / 01:58 pm

Faiz

kamal nath statment on congress nyay patra
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 ( loksabha Election 2024 ) चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों ( 29 loksabha seats of MP ) पर इन चरणों में मतदान ( 4 phase voting ) हो चुके है। ऐसे में कांग्रेस के घोषणा पत्र ( Congress nyay patra ) को लेकर दावे-प्रतिदावों का दौर जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ( Kamal Nath ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र को देश की जनता के लिए बड़ा फायदेमंद बताया है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस का न्याय पत्र एक ऐसा फिक्स डिपॉजिट ( fixed deposit ) है जिसमें जनता आज अपना वोट जमा कर रही है और आने वाले कई वर्षों तक इसका कई गुना रिटर्न ( Return ) प्राप्त करती रहेगी।
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि- आपका एक वोट नौजवानों को 30 लाख सरकारी नौकरियां, स्नातकों को 8500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड, गरीब महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रुपया, किसानों को MSP की गारंटी और देश के नागरिकों को हर महीने 10 किलो मुफ़्त राशन दिला सकता है। आपका एक वोट जातिगत जनगणना के आधार पर सामाजिक न्याय सुनिश्चित कर सकता है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला सफेद रंग का पत्थर, आकृति कमल के फूल जैसी, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने आगे लिखा कि ‘आपका एक वोट संविधान बदलने की साजिश करने वालों को सबक सिखा सकता है। आपका यह वोट सिर्फ कांग्रेस पार्टी या इंडिया गठबंधन के लिए नहीं है, बल्कि आपके वर्तमान और आपके बच्चों के भविष्य के लिए है। देश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव को भविष्य निर्माण और राष्ट्र निर्माण का चुनाव बना दिया है।’

Hindi News/ Bhopal / कमलनाथ ने कांग्रेस के न्याय पत्र को बताया जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट, बोले- कई साल इससे रिटर्न मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो