
भोपाल. भोपाल के मिंटो हॉल का नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे भवन किया जाएगा। शुक्रवार को मिंटो हॉल में आयोजित हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की। बता दें कि भाजपा में ही मिंटो हॉल का नाम बदलकर डॉ. हरिसिंह गौर करने की मांग उठी थी। जिसके बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे भवन करने का एलान किया है।
मिन्टो हॉल प्रदेश ही नहीं देश में एक मात्र ऐतिहासिक इमारत में विकसित किया गया कन्वेंशन सेण्टर है जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। विगत तीन वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेण्टर मिन्टो हॉल में शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी संस्थाओं ने यहाँ भव्य कार्यक्रम आयोजित किये हैं इसके साथ ही अनेक फिल्मों, वेबसीरिज व सीरियल की शूटिंग भी यहां हो चुकी है। मिंटो हॉल का शिलान्यास 12 नवम्बर 1909 में गवर्नर लॉर्ड एवं लेडी मि ण्टो द्वारा किया गया था। इसका निर्माण भोपाल के 12 वें शासक नवाब सुल्तान जहां बेगम द्वारा वर्ष 1936 में पूर्ण किया गया। वर्ष 1956 से 1996 तक मध्यप्रदेश राज्य की विधानसभा के रूप में इस भव्य इमारत का उपयोग किया गया।
मध्यप्रदेश में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने से शुरू हुई कहानी अब आगे बढ़ गई है। जिसके बाद इंदौर शहर और भोपाल के मिंटो हाल का नाम बदलने की मांग उठी थी। भोपाल के मिंटो हॉल का नाम डॉ. हरि सिंह गौर और डॉ. शंकर दयाल शर्मा के नाम पर करने की मांग उठी थी लेकिन अब इसे कुशाभाऊ ठाकरे भवन नाम से जाना जाएगा। वहीं इंदौर का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर करने की बात चलने लगी है । देवी अहिल्याबाई के नाम पर इंदौर का नाम करने पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सहमत हैं।
देखें वीडियो- चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
Published on:
26 Nov 2021 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
