Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेशकी 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर है। जून महीने की लाड़ली बहना योजना की किस्त किस दिन जारी की जाएगी इसका ऐलान कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश की ओर से एक्स पर पोस्ट कर लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। हर महीने की तरह इस महीने भी सीएम मोहन यादव एक क्लिक के जरिए प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।
महिला बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया गया है कि लाड़ली बहना योजना की 25 किस्त 13 जून को सीएम मोहन यादव जबलपुर के बरगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि पहले हर महीने लाड़ली बहना योजना की राशि 10 तारीख तक लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी लेकिन अब 10-15 तारीख के बीच लाड़ली बहना योजना का पैसा खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
-- मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
-- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
-- 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
-- किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
-- स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
-- जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो।
Published on:
11 Jun 2025 08:25 pm