scriptLiquor Shop Close: कल नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगी सारी दुकानें | liquor shops close order issue in madhya pradesh on 4 june 2024 dry day declare order | Patrika News
भोपाल

Liquor Shop Close: कल नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगी सारी दुकानें

Liquor Shop Close: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के चलते मंगलवार 4 जून 2024 को मध्य प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया गया है। ऐसे में सोमवार 3 जून की रात 11.30 बजे शराब दुकानें बंद होंगी तो बुधवार 5 जून सुबह 5.30 बजे अपने निरदारित समय पर दुकानें खुलेंगी।

भोपालJun 03, 2024 / 03:16 pm

Faiz

Liquor Shop Close
Liquor Shop Close : 4 जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना ( loksabha election result 2024 ) होनी है। इस दौरान मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाली 29 लोकसभा सीटों ( 29 loksabha seats result MP ) पर भी सुबह 8 बजे से मतगणना ( Vote Counting day ) होनी है। इसे लेकर प्रदेशभर में ड्राई डे घोषित ( Dry Day Declare ) किया गया है। इस अवधि में प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में आबकारी विभाग ( Excise Department ) की ओर से आदेश जारी होने के साथ साथ अब हालही में हुई निर्वाचन आयोग ( Election comission of MP ) की प्रेस कांन्फ्रेंस में भी मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ( Anupam rajan ) ने इस संबंध में जानकारी दे दी है।
भोपाल जिले की बात करें तो लोकसभा चुनाव की मतगणना के चलते यहां की सभी 87 शराब दुकानों के साथ साथ 60 बीयर बार करीब 33 घंटों के लिए बंद रखे जाएंगे। इस संबंध में आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत जिला प्रशासन ने सभी शराब दुकान संचालकों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Amul Milk Price Hike : अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए, आज से लागू हुई दरें, एमपी में ये हैं नई कीमतें

एमपी में कब से कब तक बंद रहेगी शराब दुकानें ?

इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासनिक आदेश के मुताबिक 4 जून को होने वाली संसदीय मतगणना के चलते मतगणना से कुछ घंटों पहले यानी 3 जून सोमवार की रात साढ़े 11 बजे से शराब दुकानें बंद हो जाएंगी। जो मतगणना के अगले दिन यानी 5 जून की सुबह साढ़े 5 बजे अपने निर्धारित समय पर खुलेंगी।
यह भी पढ़ें- Mandsaur Lok Sabha Seat Result 2024 : मंदसौर लोकसभा से भाजपा ने सुधीर गुप्ता तो कांग्रेस ने दिलीप गुर्जर को उतारा, जानें सीट के समीकरण

बिक्री या परिवहन करने वालों पर होगी कार्रवाई

इस दौरान रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब बार, सैनिक थोक और फुटकर कैंटीन डिटेल आउटलेट के अलावा देसी और अंग्रेजी शराब के वेयर हाउस भी बंद रहेंगे। इस दौरान शराब के संग्रहण परिवहन और बिक्री करते पाए जाने पर आबकारी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Hindi News/ Bhopal / Liquor Shop Close: कल नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगी सारी दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो