देवआनंद से प्यार
देवआनंद ने पहली बार टीना अंबानी को फिल्म ‘देश परदेश’ में लीड हिरोइन के रूप में लॉन्च किया। टीना को देवआनंद की खोज मन जाता है। इस फिल्म ने रुपहले पर्दे पर धमाल कर दिया। कई हफ्तों तक सिनेमाघर में फिल्म हाउसफुल रही। उसके बाद देव साहब की सभी फिल्मो की हिरोइन सिर्फ टीना मुनीम ही थी। एक इंटरव्यू में टीना ने कबूला भी था कि वें देव साहब से प्यार करती है। उन दीनो देव और टीना की मोहब्बत के चर्चे खुलेआम थे।
संजय दत्त से प्यार
संजय और टीना की मुलाकात एक फिल्मी पार्टी में हुई थी दोनों बचपन के दोस्त थे। दोनों ने कॉलेज की पढ़ाई एक साथ पुरी की थी तो दोनों में नजदिकियां बड़ी तेज़ी से बढ़ी और ये मोहब्बत में बदल गई।
टीना मुनीम, संजय दत्त से इतना प्यार करती थी कि उन्होंने देवआनंद का साथ छोड़ दिया और संजय दत्त के साथ रहने लगी। टीना-संजय को एक साथ देख, सुनील दत्त ने एक फिल्म बनाने की सोची। फिल्म का नाम था ‘रॉकी’। बाद में टीना रॉकी यानि संजय दत्त से इस कदर मोहब्बत करती थी कि उन्होंने ‘लव स्टोरी’ और ‘एक दूजे के लिए’ जैसी फिल्में ठुकरा थी।
राजेश खन्ना के साथ प्यार
इसके बाद संजय दत्त नशे में लीन होने लगे थे, टीना इससे काफी नाराज रहें लगी, बाद में संजय दत्त का ड्रग्स के प्रति प्रेम ने टीना मुनीम को उनसे जुदा होने पर मजबूर कर दिया। लेकिन टीना के प्यार करने का सिलसिला थमा नहीं राजेश खन्ना को अपना दिल दे बैठी।
टीना मुनीम, काका यानि राजेश खन्ना से मोहब्बत करने लगी थी। फिल्म के जानकारों की माने तो टीना, काका के साथ लिविंग रिलेशनशिप में सालो रही। दरअसल टीना, राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थी, लेकिन काका तयार नहीं थे। इसलिए टीना ने राजेश खन्ना का साथ छोड़ दिया और अपनी बची हुई पढाई पुरी करने विदेश चली गई।