1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावेद अख्तर पर भड़के गृहमंत्री, गीतकार का कुख्यात गैंग से बताया संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर जावेद ने की थी टिप्पणी

2 min read
Google source verification
javed_akhtar.png

नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर जावेद ने की थी टिप्पणी

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गीतकार जावेद अख्तर के बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़क उठे हैं. उन्होंने इस मामले में जावेद अख्तर पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जावेद अख्तर ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जाहिलों जैसी बात की है. मिश्रा ने गीतकार को कुख्यात टुकड़े—टुकड़े का सदस्य भी बताया.

कला पर ध्यान देना चाहिए, कलाकारी पर नहीं- मंगलवार को जावेद अख्तर का बयान सामने आते ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सक्रिय हो उठे. उन्होंने अख्तर को उनके बयान पर घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जावेद अख्तर जाहिलों की तरह बात कर रहे हैं. इससे उनकी खुद की कलई खुल रही है. गृहमंत्री मिश्रा ने यह सलाह भी दी कि जावेद अख्तर कला क्षेत्र से आते हैं, उन्हें कला पर ध्यान देना चाहिए, कलाकारी पर नहीं.

यह भी पढ़ें :महाकाल दर्शन के लिए पहले से अनुमति जरूरी, अब दिए गए समय पर ही प्रवेश कर सकेंगे भक्त

मुंबई बम धमाका, कसाब कांड, गोधरा कांड जैसी घटनाओं पर जावेद अख्तर जैसे लोग एक भी शब्द नहीं बोलते- गृहमंत्री ने मीडिया को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि दरअसल जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े— टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल हैं. मिश्रा ने यह आरोप भी लगाया कि मुंबई बम धमाका, कसाब कांड, गोधरा कांड जैसी घटनाओं पर वे एक भी शब्द नहीं बोलते. ऐसी घटनाओं के समय जिनकी जुबान पर ताले लग जाते हैं वे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला उठा रहे हैं.

अपने बयान में क्या कहा था जावेद अख्तर ने—
अपनी जान को खतरे में पड़ता देख पीएम प्रेसिडेंट से मिल सकते हैं लेकिन जब 20 करोड़ भारतीयों के संहार की बात की जाती है तब प्रधानमंत्री एक शब्द भी खर्च करना जरूरी नहीं समझते.

क्या कहा है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने
#JavedAkhtar जी, देश में #Pakistan प्रायोजित आतंकी घटनाओं पर खामोशी और प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा चूक पर आपकी निंदनीय टिप्पणी टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल वाली मानसिकता प्रदर्शित करती है।