scriptभाजपा का प्रदेश कार्यालय पूरी तरह सील, अब इस तरह होंगे दफ्तर के कामकाज | madhya pradesh bjp office fully seal after corona effect | Patrika News
भोपाल

भाजपा का प्रदेश कार्यालय पूरी तरह सील, अब इस तरह होंगे दफ्तर के कामकाज

-भोपाल बीजेपी दफ्तर बफर जोन घोषित-जिला प्रशासन ने आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई-वर्क फ्रॉम होम के तहत किया जा रहा कामकाज-प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहाग भगत का स्टॉफ बीजेपी दफ्तर में ही रहता है

भोपालJul 31, 2020 / 08:00 am

Faiz

news

भाजपा का प्रदेश कार्यालय पूरी तरह सील, वर्क फ्रॉम होम के जरिये होंगे दफ्तर के कामकाज

भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना वायरस अब तक 30 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं ये काफी तेजी से प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के बीच भी अपने पाव पसार रहा है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई मंत्री और विधायक अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। साथ ही, ये अब तक संगठन के कई नेताओं को अपना शिकार बना चुका है। नतीजतन जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय को बफर जोन घोषित कर, उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। साथ ही, आगामी आदेश तक कार्यालय में किसी भी तरह की आवजाही प्रतिबंधित रहेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- देश में पहली बार यहां ड्रोन से किया जा रहा खास प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन होगी, हर जगह होगी सैनिटाइज


बाहरी लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले पॉजिटिव आने के बाद संगठन महामंत्री सुभाष भगत क्वारैंटाइन हो गए। उनका कार्यालय के अंदर ही एक फ्लैट है, वे उसी में रह रहे हैं। इसके अलावा, सुहाग भगत और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का स्टॉफ भी बीजेपी दफ्तर में ही रहता है। साथ ही, अंदर करीब 10 अन्य परिवार भी रहते हैं। हालांकि, एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता ने बताया कि, अभी यहां सिर्फ दो ही परिवार मौजूद हैं। उस इलाके को बफर जोन घोषित किया गया है, जिसके चलते बीजेपी दफ्तर के आसपास के इलाके में बैरिकेड्स लगाकर इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 30968 पहुंचा मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 857 ने गवाई जान


प्रशासनिक अमला पहुंचाएगा जरूरी सामान

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही कार्यालय में गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी। मुख्य गेट को पहले ही बंद कर दिया गया था। साइट के गेट से सिर्फ पैदल ही आने-जाने दिया जा रहा था। अब उसे भी बंद कर दिया गया है। हालांकि जरूरत का सामान प्रशासन द्वारा अंदर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Home / Bhopal / भाजपा का प्रदेश कार्यालय पूरी तरह सील, अब इस तरह होंगे दफ्तर के कामकाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो