
आरक्षण विवाद के बीच रिजल्ट जारी करने सामान्य प्रशासन विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी है। ये गाइड लाइन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) को भेज दी गई है। बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ का पत्र लिखकर रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द निपटाकर, एक सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस बार रिजल्ट एमपीपीएसी की तरह ही जीएडी फॉर्मूला पर आधारित होगा...पढ़ें क्या है ये जीएडी फॉर्मूला कैसे की जाएगी भर्ती...
प्रदेश के सभी कार्यालयों को लिखे पत्र
दरअसल ईसबी भी अब एमपीपीएससी की तर्ज पर जीएडी फॉर्मूला के आधार पर रिजल्ट जारी करेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले 162 कार्यालयों को पत्र लिखकर पदों की अपडेट सीट मैट्रिक्स मांगी गई है। ये ऐसे कार्यालय हैं जिनके लिए ईएसबी ने 6 संयुक्त भर्ती परीक्षाएं आयोजित की हैं और उनके रिजल्ट अब तक अटके हुए हैं। जीएडी के आधार पर होगा पदों का बंटवारा विभागों को भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताए गए पदों का बंटवारा अब जीएडी की गाइड लाइन के अनुसार रिजल्ट तैयार करके ही किया जाएगा।
6 महीने से जारी नहीं किया रिजल्ट
ईएसबी ने बीते 6 महीने से किसी भी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। एमपीपीएसी की तरह ईएसबी के माध्यम से निकली भर्तियों मं कुल विज्ञापित पदों के बराबर उम्मीद्वारों का चयन नहीं किया जाएगा।
जानें जीएडी का फॉर्मूला
जीएडी का फॉर्मूला है 87:13। इस फॉर्मूले के कारण 87 फीसदी पदों को मुख्य भाग माना जाता है और रिजल्ट जारी किया जाता है। 13 फीसदी पद के लिए रिजल्ट होल्ड किए जाएंगे।
आरक्षण नीति के संबंध में जीएडी से डिटेल गाइड लाइन शनिवार को मिल गई थी। ईएसबी ने रिजल्ट तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल पदों में से 87 फीसदी पदों पर सिलेक्शन लिस्ट तैार कर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 13 फीसदी पद होल्ड किए जाएंगे। इसी सप्ताह रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
- षणमुख प्रिया मिश्रा, ईएसबी के डायरेक्टर
Updated on:
31 Jan 2024 12:32 pm
Published on:
31 Jan 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
