27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri 2024 – एक ही रात में बना दिया था एमपी का यह सबसे बड़ा शिव मंदिर

Mahashivratri 2024 इस मंदिर को महज एक रात में ही बना दिया गया था हालांकि कुछ लोग इसे अधूरा निर्माण भी बताते हैं

2 min read
Google source verification
bhojpur8.png

मंदिर को महज एक रात में ही बना दिया गया

एमपी में यूं तो कई बड़े मंदिर हैं पर इस मंदिर की बात ही कुछ अलग है।
इस मंदिर में विशाल शिवलिंग है जिसे विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग भी बताया जाता है। सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर को महज एक रात में ही बना दिया गया था हालांकि कुछ लोग इसे अधूरा निर्माण भी बताते हैं।

यह भी पढ़ें—weather update - कहां कहर ढाएगा चक्रवातीय पश्चिमी विक्षोभ, जानिए 10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

हम बात कर रहे हैं विख्यात भोजपुर शिव मंदिर की जोकि भोजेश्वर मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। राजधानी भोपाल से महज 32 किमी दूर भोजपुर की पहाड़ी पर विशाल शिवलिंग वाला यह शिव मंदिर स्थित है। इतिहासकारों के अनुसार परमार वंश के राजा भोज प्रथम (1010 ई - 1055 ई) द्वारा यह मंदिर बनवाया गया था। महाशिवरात्रि पर यहां मेला लगता है। 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा भक्त यहां पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें—Breaking - कांग्रेस में बड़ी टूट, नकुलनाथ के ट्वीट से मची हलचल, भोपाल पहुंचे कमलनाथ के 7 खासमखास

शिवलिंग इस शिव मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता- विशाल शिवलिंग इस शिव मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है। यह एक ही पत्थर से बना सबसे बड़ा शिवलिंग हैं। शिवलिंग 5.5 मीटर यानि 18 फीट ऊंचा है और इसका व्यास 2.3 मीटर यानि 7.5 फीट का है। इसे विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग बताया जाता है।

एक रात में बना मंदिर
कहा जाता है कि भोजेश्वर मंदिर का निर्माण एक ही रात में किया गया था। किवंदती है कि मंदिर निर्माण इसी शर्त के साथ शुरु किया गया कि इसे रातभर में ही पूर्ण करना है लेकिन ऐसा हो नहीं सका। मंदिर का ढांचा तो बन गया लेकिन छत बनाते बनाते सूर्योदय हो गया और इसी के साथ मंदिर निर्माण का काम रोक दिया गया। यही कारण है कि इसे कुछ लोग अधूरा मंदिर भी कहते हैं। हालांकि इस घटना की पुष्टि के संबंध में कोई ऐतिहासिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं।

गर्भगृह की अधूरी बनी छत चार स्तंभों पर टिकी है। चारों स्तंभ 40 फीट ऊंचाई के हैं। भोजपुर मंदिर का दरवाजा भी बहुत बड़ा है।

यह भी पढ़ें—Yadav v/s Scindia -टिकट कटने के बाद भी गुना छोड़ नहीं रहे सांसद यादव, सिंधिया ने की भावुक पोस्ट