11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया, बागेश्वर बाबा ने भी किया था विरोध

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री ने नाराजगी जाहिर की थी। इतने विरोध के बाद ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर भी गाज गिरी है।

2 min read
Google source verification
Mamta Kulkarni removed from post of Mahamandaleshwar

Mamta Kulkarni removed from post of Mahamandaleshwar

Mamta Kulkarni removed from post of Mahamandaleshwar : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था। इसे लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे थे। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री(Bageshwar Baba) ने भी ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। इतने विरोध के बाद ममता कुलकर्णी(Mamta Kulkarni) को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर भी गाज गिरी है।

ये भी पढें - ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने किया था विरोध

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि, 'किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी के भाव हो।' व्यंग करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि, 'हम खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए।'

ये भी पढें - ममता कुलकर्णी ही नहीं एमपी के इस संत की भी खूब चर्चा, सबसे कम उम्र में बने महामंडलेश्वर

ममता कुलकर्णी बनी थी महामंडेलश्वर

23 जनवरी को रात करीब 11 बजे एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ पहुंची। किन्नर अखाड़ें की आचार्य महामंडेलश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की। दोनों में हुई लंबी बातचीत के बाद 24 जनवरी को अभिनेत्री के महामंडलेश्वर बनने पर सहमति बन गई। जिसके बाद ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान कर संगम में डुबकी लगाई। देर शाम किन्नर अखाड़े में पट्टाभिषेक होने के बाद ममता महामंडलेश्वर बन गईं।

मध्यप्रदेश के इन नामों की भी चर्चा

ये भी पढें - माला बेचने वाली मोनालिसा ने सारा अली संग फिल्म में किया है काम! देखें वीडियो

महाकुंभ में मध्यप्रदेश के रहने वाले सियाराम दास महाराज की भी खूब चर्चा हुई । इन्हें 18 साल की उम्र में महामंडलेश्वर के रूप में पट्टाभिषेक किया गया। ये महामंडलेश्वर स्वामी रामदास टाटांबरी के उत्तराधिकारी हैं। इस के अलावा भोपाल की हर्षा रिछारिया और इंदौर की माला बेचने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इंटरनेट सेंसेशन बनी दोनों महिलाओं की खूबसूरती ने इन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया।