2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने पर गर्माई सियासत, भाजपा के बाद मायावती भी नाराज़, कहा-माफी मांगे आलाकमान

इमरती देवी के समर्थन में आईं मायावती, सोनिया गांधी को ट्वीट कर कहा- कमलनाथ से माफी मंगवाएं।

3 min read
Google source verification
news

मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर गर्माई सियासत, भाजपा के बाद मायावती भी नाराज़, कहा-माफी मांगे आलाकमान

भोपाल/ मध्य प्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। हालिया विवाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर आन खड़ा है, जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार की महिला बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कहा है। भाजपा द्वारा कमलनाथ और कांग्रेस को आड़े हाथों लिये जाने का मामला अभी थमा भी नही है कि, इमरती देवी के समर्थन में अब बसपा सुप्रीमो मायावती भी उतर आई हैं। उन्होंने न सिर्फ कमलनाथ के रवैय्ये को निंदनीय बताया बल्कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की है कि, वो कमलनाथ से माफी मंगवाएं।

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव के रण में सिंधिया का हल्लाबोल, पूर्व की कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


लगातार दो ट्वीट करते हुए माया ने आलाकमान से की ये मांग

इमरती देवी के समर्थन में आईं मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट किये, जिसके जरिये विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि, कमलनाथ का बयान दलित विरोधी है। इसलिए सोनिया गांधी से अपील की है कि, वो अपने नेता द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगे। मायावती ने लिखा कि, मध्य प्रदेश में ग्वालियर की डबरा रिजर्व सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम की ओर से की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति शर्मनाक है। व अति निंदनीय। इसपर संज्ञान लेने हुए कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर मांगनी चाहिए।


दलित समाज से माया की अपील

यही नहीं मायावती ने आगे ये भी लिखा कि, कांग्रेस पार्टी को इस बात का सबक सिखाने और आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए दलित समाज से अपील की है कि, वो मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर बी.एस.पी उम्मीदवारों को ही देकर उन्हें विजयी बनाएं।


वीडियो में जानिये, क्यों गर्माई राजनीति?

आपको बता दें कि, उपचुनाव के प्रचार के लिए रविवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ डबरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। जहां अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामकर एक बार फिर प्रत्याशी चुनी गईं इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि, आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि, ये क्या आइटम है। इस बात को करते ही कमलनाथ थोड़े मुस्कुराए। इसपर जभा में बैठी जनता ने भी तालियां पीटने के साथ ठहाके लगाने शुरु कर दिये। कमलनाथ के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

शब्दों के अर्थ बदलकर चुनाव जीतना चाहते हैं शिवराज- कमलनाथ

बयान पर बवाल खड़ा होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर दिखाई देने लगी है। हालही में अपने शब्दों पर सफाई देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, 'हां मैने आइटम कहा, क्योंकि ये कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है।' मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि, 'मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम हैं और इस अर्थ में हम सभी आइटम हैं।' कमलनाथ ने उदाहरण देते हुए कहा कि, लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में भी आइटम नंबर लिखा जाता है। क्या ये असम्मानजनक है? कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, अभी मतदान में 15 दिन बाकि हैं और आप इतने हताश हो गए हैं कि, अब आप शब्दों का अर्थ बदलकर चुनाव जीतना चाहते हैं।'


कमलनाथ के बयान पर इमरती देवी का रिएक्शन

इमरती देवी का कहना है कि, वो कमलनाथ द्वारा दिये बयान से आहत हैं। उन्होंने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ बंगाली हैं, महिलाओं का सम्मान करना वो क्या जानें। नवदुर्ग में जिस तरह महिलाओं का सम्मान किया जाता है, वो क्या जानें। इमरती देवी ने कहा- जब से वो मुख्यमंत्री पद से हटे हैं, तभी से वो पागल हो गए हैं। यही कारण है कि, वो कुछ भी अनाप-शनाप बक रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ के बयान का जवाब उन्हें मैं नहीं दूंगी बल्कि जनता देगी।'