1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ रहा कोरोना का कहर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। बता दें कि, ये दूसरी बार है जब विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
News

बढ़ रहा कोरोना का कहर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अपने विकराल रूप में आने लगी है। इसका असर अब आमजन से लेकर राजनेताओं तक पर पड़ने लगा है। शिवराज कैबिनेट के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। बता दें कि, ये दूसरी बार है जब विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, आज कार्बेट के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है, पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जांच अवश्य करायें।

यह भी पढ़ें- होम आइसोलेशन में रहकर ऐसे करें कोरोना का इलाज, सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

बता दें कि, इससे पहले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक की थी। उन्होंने लिखा कि, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटो में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि, अपनी जांच करवा लें।

यह भी पढ़ें- OBC वर्ग के लिए बड़ी तैयारी कर रही सरकार, इन्हें मिली 'कल्याण' की जिम्मेदारी

सड़क पर महिला के हंगामे का नया वीडियो आया सामने, देखें Video