2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की मंत्री पर 1000 करोड़ रुपए कमीशन लेने का सनसनीखेज आरोप, जांच के आदेश जारी

Minister Sampatiya Uike- एमपी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग यानि पीएचई की मंत्री संपतिया उइके जांच के घेरे में आ गई हैं।

2 min read
Google source verification
Minister Sampatiya Uike accused of taking commission of Rs 1000 crore

Minister Sampatiya Uike accused of taking commission of Rs 1000 crore- image social media

Minister Sampatiya Uike- एमपी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग यानि पीएचई की मंत्री संपतिया उइके जांच के घेरे में आ गई हैं। विभाग ने उनके खिलाफ जांच का आदेश जारी कर दिया है। पीएचई के प्रमुख अभियंता (ईएनसी) संजय अंधवान ने यह आदेश जारी किया। पूर्व विधायक किशोर समरीते ने मंत्री संपतिया उइके की प्रधानमंत्री से शिकायत की थी। उन्होंने संपतिया उइके पर एक हजार करोड़ रुपए कमीशन लेने का आरोप लगाया। समरीते ने शिकायत में कहा कि जल जीवन मिशन के लिए केंद्र द्वारा दिए गए 30 हजार करोड़ रुपए में से मंत्री ने कमीशन की यह राशि ली। इसपर पीएमओ और केंद्र सरकार ने रिपोर्ट मांगी। इसके बाद पीएचई के प्रमुख अभियंता ने जांच के आदेश ​दे दिए हैं। विभाग के अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं।

कार्यपालन यंत्रियों के माध्यम से कमीशन लिया

मंत्री संपतिया उईके ने जांच का आदेश जारी होने के बाद इस संबंध में सीएम से शिकायत करने की बात कही। पत्रिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ने आदेश जारी किया है उसे यह अधिकार ही नहीं है। इधर शिकायतकर्ता किशोर समरीते ने कहा है कि प्रधानमंत्री से शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री संपतिया उईके ने विभाग के कार्यपालन यंत्रियों के माध्यम से कमीशन लिया।

प्रधानमंत्री को 12 अप्रैल 2025 को मामले की शिकायत

पूर्व विधायक किशोर समरीते ने प्रधानमंत्री को 12 अप्रैल 2025 को मामले की शिकायत करते हुए पत्र भेजा। उन्होंने इसमें लिखा कि मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की केंद्र द्वारा दी गई 30 हजार करोड़ की राशि में मंत्री संपतिया उइके ने एक हजार करोड़ रुपए का कमीशन लिया है। किशोर समरीते ने ईएनसी बीके सोनगरिया पर भी अपने एकाउंटेंट महेंद्र खरे के माध्यम से कमीशन लेने का आरोप लगाया।

किशोर समरीते ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हजारों काम के फर्जी प्रमाण पत्र केंद्र को भेजे गए हैं। सीबीआई जांच कराई जाए तो यह देश का बड़ा घोटाला निकलेगा।

कौन हैं संपतिया उइके

57 वर्षीया संपतिया उइके बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता हैं। उन्होंने जमीनी स्तर से राजनीति की शुरुआत की। मंडला जिला पंचायत में 3 बार अध्यक्ष चुनी गईं। बीजेपी ने उन्हें 2017 में राज्यसभा का सदस्य बनाया। 2023 के विधानसभा चुनाव में संपतिया उइके ने मंडला सीट से जीत हासिल की जिसके बाद उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। उन्हें पीएचई जैसा अहम विभाग भी दिया गया।