
भगवान के प्रति भक्त की भक्ती की आपने कई तरह की कहानियां सुनी होंगी जिनमें भक्त की फरियाद सुन भगवान ने उसके दुखों को दूर कर दिया लेकिन भोपाल में जो मामला सामने आया है वो थोड़ा हटकर है। दरअसल भोपाल में एक भक्त ने हनुमान जी को जमकर खरी खोटी सुनाई वो मंदिर में पहुंचा और भगवान से झगड़ा करने लगा। भगवान से भक्त का झगड़ा हैरान कर देने वाला है लेकिन इसकी वजह इस भक्त की कड़ी मेहनत के खराब होने से जुड़ी है। जिसके लिए उसने कुछ दिन पहले हनुमान जी से प्रार्थना भी की थी लेकिन प्रार्थना नहीं सुनी तो झगड़ा हो गया। तो चलिए आपको बताते हैं कि झगड़ा क्यों हुआ था और इसका हनुमान जी ने क्या जवाब दिया।
पहले पूरा मामला जानिए..
हनुमान जी और भक्त के बीच के झगड़े का ये रोचक मामला भोपाल के गढ़ाकला नजीराबाद का है जहां रहने वाला 61 साल का किसान गजराज सिंह बारिश न होने के कारण काफी परेशान था। किसान गजराज सिंह की सोयाबीन की फसल बारिश न होने के कारण सूख रही थी। उसने कुछ दिन पहले ही गांव के हनुमान मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर अच्छी बरसात के लिए प्रार्थना भी की थी । लेकिन कई दिन गुजरने के बाद जब बारिश नहीं हुई और फसल बर्बाद होने लगी तो नशे की हालत में मंदिर पहुंच गया और हनुमान जी के सामने हंगामा कर उनसे बारिश न करने के लिए झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने अपशब्द कहे तो लोगों ने उसे रोका और जब वो नहीं माना तो पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और किसान गजराज को पकड़कर उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया।
हनुमान जी ने दिया जवाब !
अब इसे अजीब संयोग कहें कि गजराज के हनुमान जी से झगड़ा करने और जेल जाने के अगले दिन ही वो चमत्कार हो गया जिसके लिए गजराज ने हनुमान जी से झगड़ा किया था। मंगलवार की दोपहर होते होते बादल छाए और भोपाल सहित आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरु हो गया। बारिश आने के साथ ही अब गांव में इस तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि किसान गजराज की फरियाद हनुमान जी ने सुन ली है। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि गजराज को हनुमान जी ने बारिश करके जवाब दिया है।
देखें वीडियो- चप्पल में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी
Published on:
05 Sept 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
