11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की रफ्तार तेज, कुछ घंटों बाद मंडला-बालाघाट के रास्ते एंट्री करने का अनुमान

monsoon: 14 जून से मानसून की गतिविधियों में आएगी तेजी, मानसून के मंडला व बालाघाट के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करने का अनुमान..।

2 min read
Google source verification
Monsoon covered 19 districts in MP in just two days

Monsoon covered 19 districts in MP । (फोटो सोर्स- पत्रिका)

monsoon: मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री को अभी कुछ घंटों का वक्त है लेकिन इससे पहले प्री मानसून एक्टिविटी तेज हो गई हैं। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई है। गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में अच्छी बारिश हुई है तो वहीं मुरैना, रतलाम, खंडवा और ग्वालियर में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। रतलाम में आंधी और बारिश के कारण गौतमपुरा-बड़नगर पर पेड़ गिरने से ओएचई लाइन टूट गई जिसके कारण ट्रेनों को रोकना पड़ा।

15 जून को मानसून की एंट्री की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में मानसून के 15 जून तक प्रवेश करने की संभावना है। इस बार मानसून मंडला और बालाघाट से प्रदेश में एंट्री कर सकता है और मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा पर बने चक्रवात और कर्नाटक तक फैली द्रोणिका के कारण मानसून के आगे बढ़ने की गति तेज हो सकती है। इन सभी मौसमी प्रणालियों के चलते प्रदेश में हीटवेव और बादल बारिश की स्थिति बन रही है हालांकि 14 जून से मानसून की गतिविधियां तेजी आएगी और इसके कुछ घंटों बाद ही प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा..राजा के मर्डर के बाद इस फ्लैट में नाम बदलकर छिपी थी सोनम रघुवंशी..


14 जून को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Orange Alert: श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


Yellow Alert: नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, उज्जैन,आगरमालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढ़ुर्ना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, पन्ना, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहोल, अनूपपुर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी और राज का नार्को टेस्ट से सामने आएगा सच…