11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mother’s Day 2021 : इस साल कब सेलिब्रेट किया जाएगा मदर्स डे, यहां जानिये

दुनिया मां ही एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही मन में कई तरह के भावनाएं उमड़ पड़ती हैं, और चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आइये जानते आज मनाया जा रहा है मदर्स डे, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व।

3 min read
Google source verification
mothersday.jpg

भोपाल. दुनिया में केवल मां को ही भगवान का दर्जा है। सिर्फ मां का प्रेम ही निस्वार्थ प्रेम कहा जाता है। मां अपने बच्चों की खुशी के लिये अपनी परवाह किए बगैर निरंतर प्रयास करती रहती है। मां के बिना संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दुनिया मां ही एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही मन में कई तरह के भावनाएं उमड़ पड़ती हैं और चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

Also read: Mothers Day को ऐसे बनाएं स्पेशल

मां के लिये साल का हर दिन ही होता है पर अब मां की ममता को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल मई के दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। हालांकि कई देशों में मदर्स डे मान्यताओं के अनुसार अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता हैं। रविवार को ही मदर्स डे मनाने के पीछे मुख्य वजह यह है कि रविवार के दिन सबकी छुट्टी रहती है। इस दिन को हम अपनी मां के साथ अच्छी तरह सेलिब्रेट कर सकें। साल 2021 में मदर्स डे 9 मई रविवार के दिन यानि कि आज मनाया जा रहा है।

Also read: इन दिन मां को दें ये खास उपहार

मदर्स डे का इतिहास
मदर्स डे की शुरूआत अमेरिका से हुई थी यहां एना जार्विस नाम की एक महिला ने असकी शुरूआत की थी। वह अपनी मां की मौत से पहले उनकी खुशियों और इच्छाओं को पूरा करना चाहती थी। उसने अपनी मां की मौत के तीन साल बाद 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के सेंट एंड्रयूज मेथोडिस्ट चर्च में एक स्मारक भी बनवाया। और फिर शुरू हुआ मदर्स डे को छुट्टी के रूप में मान्यता देने के लिए एक अभियान। यह अभियान सबसे पहले यूएसए में शुरू हुआ। मदर्स डे को मई के दूसरे रविवार को मनाए जाने के लिए 1941 में एक बिल पास किया गया था। उस समय अमेरिका राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन थे। अमेरिका के बाद में मदर्स डे को दुनिया के कई और देशों ने मान्यता दी। आज मां के प्रति कृतज्ञता दर्शाने के लिए मदर्स डे को दुनियाभर में मनाया जाता है।

Also read: mothers day पर बधाई संदेश और शुभकामनाएं

मदर्स डे को बनाए बेहद खास
आज की भगमभाग भरी जिंदगी में लोगों के पास अपनों के लिए ही टाइम नहीं है। लोग दिन-रात व्यस्त रहते हैं। इसलिये इस खास दिन मदर्स डे पर सिर्फ एक दिन अपनी मां के लिए निकालें। इस दिन को यादगार बनाने के लिये कुछ ऐसा करें कि मां के चहरे पर मुस्कान आ जाए। दुनिया हर बच्चे को पता होता है कि उसकी मां क्या देखकर खुश हो जाती है। फिर भी हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे कुछ तरीके बताते हैं, जिससे यह मदर्स डे यादगार दिन बन जाएगा।

Also read: यह है डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को जीवन देने वाली मां

वक्त जरूर निकाले
आज जिस तरह की जिंदगी हम जी रहे हैं उसमें अगर सबसे मुश्किल है तो वो है वक्त निकालना। मदर्स डे पर सभी कामों को छोड़कर अपनी मां के साथ वक्त जरूर बिताएं। मां के साथ बैठकर बातें करें और वह सब करने की कोशिश करें जिनसे मां को खुशी मिल सके। घर में अपने बचपन की यादें को ताजा करें। ये यादें आपके और मां दोनों को जो खुशी देगीं उसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते। मां के साथ बचपन के फोटो देखें, पुरानी एलबम्स निकालकर फिर से अपने बचपन में खो जाएं। यह सब करने सेआपके साथ साथ मां को भी गुड फील होगा।

खाना में हो कुछ खास
हमारी मां तो बचपन से ही हमारी पसंद का खाना हमको खिलाती रही है। दिन हो या रात जब भी हमारे मुंह से निकला वह जरूर बनाती थी। अब हमारी बारी है कम से कम मदर्स डे पर तो मां के लिए कुछ खास खाना बनाएं। खाने में वही बनाएं जो मां को सबसे ज्यादा पसंद हो। फिर चाहे वह ब्रेकफास्ट हो, लंच हो या डिनर। अगर मां को कोई मिठाई पसंद हो तो वह जरूर खिलाएं।

Also read: जज्बे और जुनून से कोरोना महामारी को हरा रही मां

मां के लिए गिफ्ट
मदर्स डे पर आजकल बाजार में गिफ्ट की कई वैराइटी मिल जाती है। पर ध्यान रखें वही गिफ्ट दें जो मां को पसंद हो। अगर उनको साड़ी पसंद है साड़ी खरीदें, अगर कुछ और पसंद है तो वह भी ले सकते हैं। गिप्ट देते समय अगर मां के लिये कोई कविता या इमोशनल मैसेज भी सुना सकें तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। इस तरह से अगर प्लान करके धरती की भगवान मां के लिये सिर्फ एक दिन ही कुछ कर सकें तो मदर्स डे को मनाना सार्थक हो जाएगा।