28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट भाषण के बीच अचानक पहुंच गए शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री ने रोक दिया भाषण

mp budget 2025: एमपी बजट के दौरान जब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपना बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे थे। इसी दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सदन में आते नजर आए।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 12, 2025

shiv

mp budget 2025: बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट भाषण पढ़ रहे थे। अचानक एमपी के पूर्व सीएम एवं देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) सदन में प्रवेश करते नजर आए। यह देख वहां तालियां गूंजने लगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (mp cm dr mohan yadav) ने स्वागत किया। शिवराज सिंह ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अचानक सदन में पहुंचने को लेकर चर्चा का माहौल बन गया था। एमपी बजट के दौरान जब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपना बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे थे। इसी दौरान सीएम मोहन यादव की नजर सदन में आ रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पड़ गई। तभी मोहन यादव ने तुरंत ही बजट भाषण पढ़ रहे वित्त मंत्री को इशारा किया। तभी वित्त मंत्री ने कुछ सेकंड के लिए अपना भाषण रोका।

बजट भाषण सुनने विधानसभा आए शिवराज ने कुछ इस अंदाज में सभी को नमस्कार किया।

मोहन यादव ने कुछ सेकंड का वक्त निकाला और कहा कि हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारे साथ हैं। मैं विधानसभा की ओर से उनका स्वागत करता हूं। सामने शिवराज को देख तालियां गूंजने लगी। मोहन यादव सहित सभी सदस्यों ने शिवराज सिंह को नमस्कार किया। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान बजट भाषण सुनने के लिए सदन में आए थे। गौरतलब है कि एमपी के बजट वाले दिन ही 12 मार्च बुधवार को उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी का रिसेप्शन भी है। वे भोपाल में ही थे।

कमलनाथ की अनुपस्थिति की चर्चा

इधर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलनाथ (chhindwara mla kamal nath) विधानसभा नहीं आए। कमलनाथ के बजट सत्र में शामिल नहीं होने को लेकर दिनभर चर्चा रही। अब इस अनुपस्थिति के मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अलग-थलग चल रहे कमलनाथ की गैर-मौजूदगी को लेकर भाजपा भी तंज कस रही है। हालांकि कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर मध्यप्रदेश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यहां देखें विस्तार से...।

वित्त मंत्री का भाषण सुनकर क्या बोले केंद्रीय कृषि मंत्री

बजट से जुड़ी खबरें...

MP Budget 2025: लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 18669 करोड़ रूपए, 24662 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे अपग्रेड

एमपी में पेश किया गया 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट, कोई नया टैक्स नहीं