scriptएमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, भाजपा को कड़ी टक्कर देने AICC के निर्देश पर काम शुरू | MP Congress Big Change ahmedabad session proposal observer appointment district president | Patrika News
भोपाल

एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, भाजपा को कड़ी टक्कर देने AICC के निर्देश पर काम शुरू

MP congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए अहमदाबाद अधिवेशन प्रस्ताव पर किया काम शुरू, जिला अध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त, इन पर्यवेक्षकों को एआईसीसी ने दिए निर्देश, तत्काल प्रभाव से शुरू करे काम…

भोपालMay 26, 2025 / 11:02 am

Sanjana Kumar

MP Congress Gujarat Formula

MP Congress: एमपी कांग्रेस की बड़ी तैयारी, भाजपा को मात देने शुरू किया काम…- फोटो- एक्स

MP Congress Ahmedabad Session Proposal: कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों (MP congress Districts Presidents List) को महत्त्वपूर्ण बनाने के अहमदाबाद अधिवेशन के प्रस्ताव (Ahmedabad Session Proposal) पर काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी देने के साथ ही एआइसीसी (AICC) ने इन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।

संगठन सृजन अभियान के तहत 50 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

संगठन सृजन अभियान के तहत मध्यप्रदेश के लिए 50 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। मध्यप्रदेश के लिए सप्तगिरि उलाका, गुरदीप सिंह सप्पल, अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ. अजय कुमार, विवेक बंसल, रिपुन बोरा, कृष्णा तीरथ सहित 50 नेताओं को रखा गया है।

गुजरात का फार्मूला लागू करने की तैयारी

कांग्रेस में अब गुजरात फार्मूला लागू करने की तैयारी है। इसके तहत पर्यवेक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिला इकाई गठन में केन्द्रीय और राज्य पर्यवेक्षकों की राय भी मायने रखेगी। इसे पार्टी में नये बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। असल में कांग्रेस में संगठन को और मजबूत किए जाने की कवायद चल रही है। प्रयास है कि सभी कार्यकर्ताओं को मौका मिले, सिर्फ नाम के लिए पदाधिकारी न हो।

Hindi News / Bhopal / एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, भाजपा को कड़ी टक्कर देने AICC के निर्देश पर काम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो