
मध्य प्रदेश सरकार दे रही है सुनहरा मौका, इस तरह आप भी जीत सकते है हजारों रुपये
भोपाल/ क्रिएटिविटी का शौक रखने वालों के लिये मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार घर बैठे 10 हजार रुपए कमाने का मौका दे रही है। अगर आप भी क्रिएटिविटी का शौक रखते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, मध्य प्रदेश का महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉम व्हाटसएप पर पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरुस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।
18 से 40 वर्ष तक के लोग ले सकेंगे प्रतियोगिता में भाग
आपको बता दें कि, आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं औक महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला और किशोरी सशक्तिकरण , महिला और बच्चों की सुरक्षा के साथ साथ जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 18 से 40 वर्ष की आयु समुह के लोग शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 26 जनवरी होगी।
प्रतिभागियों की क्रिएटिविटी पर आधार होंगे त्रिस्तरीय पुरुस्कार
ये भी बता दें कि, प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 55 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें पहला पुरुस्कार 10 हजार रुपये का होगा, जो पहले पांच लोगों को दिया जाएगा। इसी तरह श्रेणी में आने वाले अन्य दस प्रतिभागियों को 5 हजार रुपये देकर पुरुस्कृत किया जाएगा। वहीं, इसके आगे के 50 प्रतिभागियों को 1 हजार के तृतीय पुरस्कार दिऐ जाएंगे।
इस तरह प्रतियोगिता में जुड़ सकेंगे आप
व्हाटसएप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in, http://esanchayika.mp.gov.in और विभागीय यू-ट्यूब चैनल mpwcd पर उपलब्ध कर दी गई है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉगइन भी कर सकते हैं।
विधायक निधि से बिना अनुमति बनवा दिया यात्री प्रतीक्षालय, नपा ने तोड़ा - video
Published on:
11 Jan 2021 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
