
MP government will run from Pachmarhi for 3 days till 16 June (फोटो सोर्स: @schooledump)
MP government will run from Pachmarhi - मध्यप्रदेश सरकार अब 3 दिन तक पचमढ़ी से चलेगी। यहां बीजेपी विधायकों-सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री भी शामिल होंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में तीनों दिन मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ अमित शाह करेंगे। 16 जून तक प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को चुनाव मैनेजमेंट से लेकर स्पीच स्किल और मोबाइल मैनर भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ चुके हैं। वे यहां से हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी रवाना हो रहे हैं।
पचमढ़ी के कैंट इलाके में बीजेपी विधायकों और सांसदों के तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग की आज से शुरुआत हो रही है।
राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों विधायकों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक एल मुरूगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर यहां पहुंच चुके हैं। वरिष्ठ नेताओं ने अटल वाटिका पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधे रोपे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से भोपाल आए। अब यहां से हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी रवाना हो रहे हैं। गृहमंत्री शाह शाम करीब 5 बजे पचमढ़ी से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Updated on:
14 Jun 2025 03:35 pm
Published on:
14 Jun 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
