29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड दुरुस्त रखना किसकी जिम्मेदारी! सरकारी रुख पर एमपी हाईकोर्ट के कड़े तेवर

MP High Court news कोर्ट ने कर्मचारियों के वित्तीय लाभों और पदोन्नति के मामले में अधिकारियों की लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

2 min read
Google source verification
mp court news

mp court news

मध्यप्रदेश में अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन भत्तों, पेंशन, सर्विस रिकार्ड आदि के मामले में लापरवाही पर कोर्ट सख्त रुख अपना रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को तलब कर रहे हैं, उन्हें नोटिस भेजकर अवमानना की कार्यवाही शुरु करने की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे ही दो मामलों में ग्वालियर हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कर्मचारियों के वित्तीय लाभों और पदोन्नति के मामले में अधिकारियों की लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। एक केस में हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल वर्मा ने आदेश का पालन नहीं करने पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में पूछा कि कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड को दुरुस्त रखना आखिरकार किसकी जिम्मेदारी है! कोर्ट ने ग्वालियर और दतिया कलेक्टर को नोटिस भी जारी कर दिया है।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में बुधवार को दो अलग अलग अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई हुई। करीब दशकभर पुरानी एक याचिका के केस में जस्टिस अनिल वर्मा अधिकारियों पर गुस्सा उठे। उन्होंने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर डीजीपी और कलेक्टर को खुद आकर विलंब का कारण बताने को कहा।

यह भी पढ़ें: भोपाल में दौड़ेगी 100 नई एसी सिटी बसें, राजधानीवासियों को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें: 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हुए मंजूर, एमपी में बनेंगे कई चौड़े हाईवे, 6 लेन और 4 लेन सड़कें

पेंशनर की अवमानना याचिका पर जस्टिस अनिल वर्मा ने अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई। याचिकाकर्ता कैलाश नारायण की याचिका में कहा गया था कि वे रेवेन्यू इंस्पेक्टर थे, भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें सजा हो गई। उनकी पेंशन रोक ली गई, लेकिन अन्य लाभ दिए जाने के लिए कोर्ट ने आदेश कर दिया था। इसके बाद भी वित्तीय लाभ नहीं दिए गए। कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किए जाने पर याचिका दायर की गई।

हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई पर जस्टिस अनिल वर्मा ने खासी नाराजगी जताई। उन्होंने तल्ख सुरोें में कहा— जब पेंशनर मर जाएगा, क्या तब करोगे कोर्ट के आदेश का पालन! जस्टिस अनिल वर्मा ने सख्ती से पूछा- किसी सरकारी कर्मचारी का सर्विस रिकार्ड दुरुस्त रखना किसकी जिम्मेदारी है? अधिकारी ही तो यह काम करेंगे, कब तक कागजी घोड़े दौड़ाते रहोगे?

कोर्ट ने ग्वालियर और दतिया के कलेक्टरों द्वारा एक दूसरे पर मामला थोपने पर नाराजगी जताई। जस्टिस अनिल वर्मा ने अगली सुनवाई में दोनों को ही कोर्ट में मौजूद रहने को कहा।

Story Loader