8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पुलिस के घर पुलिस की रेड, मिले लाखों रूपए…

mp news: भोपाल में लाइन अटैच पवन रघुवंशी के घर की तलाशी में मिले 15 लाख रूपए, लैपटॉप और प्रिंटर...।

2 min read
Google source verification
POLICE, UP Police, crime, up crime, High court, allahabad high court

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में कुछ दिन पहले पकड़ाए कॉल सेंटर पर साइबर फ्रॉड का खेल चल रहा था। इस मामले में लापरवाही और पैसे के लेन देन के आरोप में ऐशबाग थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। पहले ही इस मामले में एक एएसआई पवन रघुवंशी को पैसों के लेन-देन के आरोप लगने के बाद लाइन अटैच किया जा चुका था जिसके घर पर पुलिस अधिकारियों ने रेड मारी है।

सस्पेंड ASI पवन रघुवंशी के घर रेड

कॉल सेंटर में चल रहे साइबर फ्रॉड के खेल का खुलासा होने के बाद इस मामले में लापरवाही बरतने और पैसों के लेन देन के आरोप लगने के बाद लाइन अटैच किए गए एएसआई पवन रघुवंशी के घर पर बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने रेड मारी। तलाशी के दौरान पवन रघुवंशी के घर से 15 लाख रुपए, लैपटॉप और प्रिंटर मिलने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि कॉल सेंटर से जब्त हुए लैपटॉप और प्रिंटर और पवन रघुवंशी अपने घर ले गया था।


यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा नेता को 3 घंटे तक बांधकर पीटा, कांग्रेस नेता समेत 4 पर केस दर्ज



फर्जी कॉल सेंटर से हो रहा था देशभर में साइबर फ्रॉड

ऐशबाग थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले पकड़ाए कॉल सेंटर पर साइबर फ्रॉड का खेल चल रहा था। अब तक जांच में सामने आया है कि 12 सौ से 14 सौ शिकायतें इस कॉल को लेकर दर्ज की गई हैं। शिकायतों के आधार पर ठगी गई रकम को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 14 करोड़ की ठगी की गई है। कॉल सेंटर का संचालन अफजल खान नाम का शख्स कर रहा था। उसकी पत्नी साईदा, दो बेटियां तनवीर और शाहिबा, बेटा अमान भी इस कॉल सेंटर से जुड़े हुए थे। टीकमगढ़ का रहने वाला अफजल का साला मुईन खान ठगी का पैसा टीकमगढ़ में इंवेस्ट करता था। मुईन स्थानीय पुलिस अफसरों के संपर्क में भी रहता था। पुलिस को कॉल सेंटर से कई कंप्यूटर, सिम कार्ड और हाईटेक इक्यूपमेंट मिले थे। इनमें एक ऐसी मशीन भी शामिल थी जिसमें एक साथ लगभग 30 सिम कार्ड लगा कर कॉलिंग करते थे।


यह भी पढ़ें- शादी की सालगिरह पर सुसाइड, बोला- 'शादी करना पर पहले…'