
MP Weather Alert : वैसे तो मानसून मध्य प्रदेश से लगभग विदाई ले चुका है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 12 अक्टूबर तक प्रदेशभर से पूरी तरह मानसून की विदाई होने की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। अचानक मानसून के दो सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में मानसून की विदाई के बावजूद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, 11 अक्टूबर यानी आज से राज्य के 35 जिलों में बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि, प्रदेश के 34 जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जबकि 21 जिलों से ये सिलसिला अभी जारी है। लेकिन विभाग की मानें तो 12 अक्टूबर को शेष जिलों से भी मानसून विदा हो सकता है।
मानसून की विदाई के दौरान सक्रिय हुए दो सिस्टम के कारण दो दिन में करीब 20 जिलों में बारिश हुई है। इनमें कई जिले ऐसे हैं, जहां से मानसून पहले ही विदा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आगामी दिनों में कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल जाएगा। ये सिस्टम आगे बढ़ेगा। इसके कारण प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ साथ बारिश का दौर शुरु होगा। बता दे कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यहां ये हालात बने हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की गरज-चमक, बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। जबकि इसके ठीक उलट ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर समेत बाकी के जिलों में तेज धूप निकल सकती है।
प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर,नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले से मानसून की विदाई हो चुकी है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यानी, 11, 12 और 13 अक्टूबर तक प्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर भी जानकारी साझा की है। विभाग के मुताबिक, 20 अक्टूबर तक प्रदेश में ठंडक बढ़ने का अनुमान है। रात में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है लेकिन दिन में तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही रहेगा।
Updated on:
26 Oct 2024 04:05 pm
Published on:
11 Oct 2024 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
