
MP Flood: मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ (flood in mp) जैसे हालात बन गए। श्योपुर शहर से लेकर कई कस्बों का सड़क संपर्क टूट गया। बड़ौदा नगर में घर, दुकान, अस्पताल, कॉलेज और थाने में भी पानी घुस गया। एक कॉलेज में परीक्षा देने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने छात्रों को नाव में बैठाकर कॉलेज तक पहुंचाया। यही स्थिति अन्य जिलों की भी है। शिवपुरी के भदैया कुंड का झरना फूट पड़ा। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार बारिश जारी है। वहीं भोपाल, रायसेन, सीहोर में भी हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश में मानसून (mansoon in madhya pradesh) अब पूरे राज्य में छा गया है। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जबकि कई जिले ऐसे हैं जहां अब भी हल्की बारिश का दौर है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
flood in sheopur: शनिवार को सुबह से ही श्योपुर जिले का बड़ौदा नगर टापू में तब्दील हो गया है। बाजार में पानी भर गया है। बड़ोदा कस्बे का सड़क संपर्क श्योपुर मुख्यालय से भी टूट गया है। इसके साथ मानसून के निचले इलाके में पानी भर गया है। लोगों को वहां से हटा दिया गया है। यहां से बहने वाली सीप नदी में पानी बढ़ जाने से बस्ती में पानी भर गया है। यहां तक की अस्पताल में भी पानी घुस गया है। जैसे तैसे लोगों को अस्पताल से बाहर निकाला गया।
श्योपुर शहर (sheopur city) के कदवाल नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से गुप्तेश्वर मंदिर डूब गया है। रेस्क्यू करते हुए मंदिर में फंसे पुजारी को बचाया गया। बाढ़ को देखते हुए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने हालातों का जायजा लिया। पूरे क्षेत्र में एसडीआरएफ टीम तैनात कर दी गई है।
मानपुर कस्बे से खबर है कि वहां भी कुछ इलाके में पानी भर गया था। इससे अस्पताल का रास्ता बंद हो गया। एसडीआरएफ की टीम वहां भी पहुंच गई और सेवापुर गांव निवासी महिला सुनीता मीणा और दो अन्य महिलाओं को उनके अटेंडरों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।
बड़ौदा नगर के कॉलेज में भी पानी भर गया है, इस कारण यहां परीक्षा देने आने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ (sdrf) की टीम मौजूद है। टीम ने छात्रों को श्योपुर महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचाया। इस दौरान कई छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए।
श्योपुर में बाढ़ से घिरे कॉलेज छात्रों को परीक्षा के लिए ले जाते एसडीआरएफ की टीम।
इधर, खबर है कि कोटा श्योपुर सड़क मार्ग (sheopur - kota road) भी बंद हो गया है। खातौली पुल पर लगभग दो फीट पानी बह रहा है। प्रशासन ने इस मार्ग को बंद कर दिया है। किसी को भी नदी की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है। अमराल नदी रपटे पर भी 10 फीट पानी आने के बाद आसपास के करीब एक दर्जन गांवों का सड़क संपर्क कट गया है।
क्वारी नदी के पुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल वैन पुल पर पानी होने के बावजूद निकलने का प्रयास कर रही है। ड्राइवर की इस हरकत को देख लोगों ने उसे तुंत रोक दिया।इकलोद गांव के विजयपुर के पास यह ब्रिज है। यदि ड्राइवर को नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
shivpuri weather: शिवपुरी में लगातार बारिश से कई निचली बस्तियों में पानी घुस गया है। भदैया कुंड तक जाने वाले रास्ते पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। भदैया कुंड से झरना फूट पड़ा है। यह पर्यटन स्थल है। प्रशासन ने वहां किसी के भी जाने पर रोक लगा दी है।
शिवपुरी में लगातार भारी बारिश से पवा झरना (pawa waterfall) गुलजार हो गया है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। यहां एक साथ कई छोटे-बड़े झरने देखने को मिलते हैं, इसलिए यह पर्यटकों को लुभाता है। झरने में पानी बढ़ने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने पर्यटकों को झरने के करीब जाने से रोकना शुरू कर दिया है। यह झरना शिवपुरी से 30 किमी दूर स्थित पोहरी रोड पर है।
Gwalior weather: ग्वालियर में शुक्रवार रात से लगातार बारिश जारी है। लोहा मंडी, कोटावाला मोहल्ले में शनिवार को सुबह बारिश के दौरान एक खाली पड़े मकान की ऊपरी मंजिल गिर गई। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
raisen rain: रायसेन जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर चल रहा है। आलम यह है कि शनिवार को सुबह से ही रायसेन की मुख्य सड़क पर पानी भर गया है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रशासन नदी-नाले पर से वाहन निकलने नहीं दे रहा है।
bhopal weather: भोपाल में हल्की बूंदाबांदी शुक्रवार रात से जारी है। शनिवार को सुबह भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। पूरे शहर में बादल छाए हुए हैं। कभी भी तेज बारिश हो सकती है।
Updated on:
09 Jul 2024 03:16 pm
Published on:
06 Jul 2024 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
