
MP Weather Update
MP Weather Update : सर्दी के सीजन के आखिरी माह की शुरुआत हो गई है। इस बार दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी रही है, लेकिन फरवरी में इस बार मौसम का मिलाजुला असर दिखाई दे सकता है। राजधानी भोपाल में इस माह तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा, साथ ही हल्के बादल, धुंध जैसी स्थिति बन सकती है। फरवरी में भी आमतौर पर बारिश, कोहरा, उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी(MP Weather Update) की स्थिति बनती है, 75 साल पहले 11 फरवरी को तापमान 1.7 डिग्री पर पहुंच गया था।
वैज्ञानिक निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक...
● पहला सप्ताह: प्रदेश(MP Weather Update) के ऊपरी हिस्से में कहीं-कहीं कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़े बढ़े हुए रह सकते हैं।
● दूसरा सप्ताह: पूूर्वी मप्र में जबलपुर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। भोपाल में भी हल्के बादल रह सकते हैं
● तीसरा सप्ताह: पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश के साथ भोपाल में भी हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
● चौथा सप्ताह: चौथे और आखिरी सप्ताह में भी मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
● 11 फरवरी 1950 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री
● 22 फरवरी 2006 को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री
● 26 फरवरी 2014 में हुई थी 24 घंटों में सबसे अधिक 39.6 मिमी बारिश
● 1986 में सर्वाधिक मासिक वर्षा 54.8 मिमी
● दस साल में 2019 में 9 फरवरी को न्यूनतम 5.8 था
Published on:
02 Feb 2025 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
