MPBSE MP board 12th result 2020 date : 27 जुलाई को आएगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, आदेश जारी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का परिणाम 27 जुलाई की दोपहर 3:00 बजे घोषित किया जाएगा।

भोपाल/ एमपी बोर्ड (MP Board) की कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने घोषणा की थी कि, 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते ऐसा नहीं हो सका था। फिलहाल, आज माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है कि, 12 कक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया जाएगा।
पढ़ें ये खास खबर- दिग्विजय का पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज, कहा- 'इस तरह प्रजातंत्र कैसे रहेगा जिंदा'
आदेश में कही गई ये बात

जारी आदेश में कहा गया है कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा हायर सेकेंडरी व्यवसाइक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेंडकी अंध, मूक श्रेणी परीक्षा साल 2020 के परिणाम सोमवार 27 जुलाई दोपहर 3 बजे घोषित किये जाएंगे। आदेश में ये भी बताया गया है कि, परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम किन किन माध्यमों पोर्ट्स पर जान सकते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- कहीं मंत्री अरविंद भदौरिया ने तो सीएम शिवराज को नहीं दे दिया कोरोना? उठ चुके हैं सवाल
जुलाई के तीसरे हफ्ते रिजल्ट होना था जारी
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान कक्षा बारहवीं के छात्रों के स्थगित पेपर की परीक्षाएं ली गई थी। 9 जून से परीक्षाएं शुरू होकर 16 जून तक चली थी, जबकि सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया था। प्रदेश भर के करीब साढ़े 8 लाख छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट 14 से 21 जून यानी जुलाई के तीसरे हफ्ते तक घोषित किया जाना था, लेकिन छात्रों के इंतजार के बीच इसे 27 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज